Advertisement

ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे नवीन पटनायक, बीजद विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा, 'हमने बीजद के विधायकों की एक बैठक की. मैंने उन्हें बधाई और धन्यवाद दिया. उन्होंने मुझे विपक्ष के नेता और बीजद विधायक दल के नेता के रूप में चुना है.'

ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे नवीन पटनायक (PTI) ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे नवीन पटनायक (PTI)
हिमांशु मिश्रा/सूर्याग्नि रॉय
  • भुवनेश्वर,
  • 19 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे. बुधवार को उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी. बीजेपी ने हाल में संपन्न हुए ओडिशा विधानसभा चुनाव में 147 सदस्यीय विधानसभा में 78 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है. वहीं बीजद को सिर्फ 51 सीटें मिली हैं.

नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा, 'हमने बीजद के विधायकों की एक बैठक की. मैंने उन्हें बधाई और धन्यवाद दिया. उन्होंने मुझे विपक्ष के नेता और बीजद विधायक दल के नेता के रूप में चुना है. मैंने विधानसभा में बीजद के उपनेता के रूप में प्रसन्ना आचार्य, चीफ व्हिप के रूप में प्रमिला मल्लिक और डिप्टी चीफ व्हिप के रूप में प्रताप केशरी देब के नए पद की भी घोषणा की है.'

Advertisement

24 साल बाद विपक्ष में बैठे नवीन पटनायक

नवीन पटनायक करीब 24 वर्षों के बाद पहली बार ओडिशा विधानसभा में विपक्षी बेंच पर बैठे हैं. ओडिशा विधानसभा चुनाव के जब नतीजे आए तो बीजेपी की जीत से ज्यादा नवीन पटनायक की हार के चर्चे थे. ओडिशा में मंगलवार को नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवीन पटनायक ने उन्हें विधानसभा चुनाव में हराने वाले भाजपा के लक्ष्मण बाग से न सिर्फ मुलाकात की बल्कि उन्हें एक तरह से शाबाशी भी दी.

बीजेपी विधायक को नवीन पटनायक ने दी बधाई

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजद प्रमुख जब लक्ष्मण बाग की सीट के पास से गुजरते हैं, तो बीजेपी विधायक खड़े होकर नवीन पटनायक का अभिवादन करते हैं और अपना परिचय देते हैं. पटनायक मुड़कर बाग का अभिवादन स्वीकार करते हैं और क​हते हैं, 'ओह, आप ही हैं, जिसने मुझे हरा दिया? आपको जीत की बहुत-बहुत बधाई'.

Advertisement

कांटाबांजी सीट पर हारे नवीन पटनायक

नवीन पटनायक ने दो सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ा था. कांटाबांजी सीट पर उन्हें बीजेपी के लक्ष्मण बाग के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जबकि हिंजिली सीट वह जीतने में सफल रहे. लक्ष्मण बाग को कांटाबांजी में 90,876 वोट मिले, जबकि नवीन पटनायक 74,532 वोट प्राप्त कर उनसे पीछे रह गए. इस तरह लक्ष्मण ने उन्हें 16,344 वोटों के अंतर से हरा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement