Advertisement

चेन्नई दौरे पर अमित शाह, पूर्व डीएमके सांसद केपी रामालिंगम ज्वाइन करेंगे बीजेपी

पार्टी ने इसी साल मार्च महीने में पूर्व डीएमके सांसद के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनकी प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी थी.

चेन्नई दौरे पर अमित शाह (फाइल फोटो) चेन्नई दौरे पर अमित शाह (फाइल फोटो)
अक्षया नाथ
  • चेन्नई,
  • 21 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचे अमित शाह
  • पूर्व डीएमके सांसद केपी रामालिंगम बीजेपी ज्वाइन करेंगे
  • तमिलनाडु प्रभारी सीटी रवि से की मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चेन्नई दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. माना जा रहा है पूर्व डीएमके (द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम) सांसद केपी रामालिंगम शनिवार को अमित शाह से मुलाकात करेंगे और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इससे पहले केपी रामालिंगम ने तमिलनाडु में पार्टी मामलों के प्रभारी सीटी रवि से मुलाकात की है.

Advertisement

पार्टी ने इसी साल मार्च महीने में पूर्व डीएमके सांसद के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनकी प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी गई थी क्योंकि उन्होंने कोरोना महामारी पर चर्चा के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में स्टालिन के प्रस्ताव से अलग राय रखी थी. 

केपी रामालिंगम को इससे पहले 2014 में भी पार्टी से निलंबित किया गया था क्योंकि उन्होंने एमके अलागिरी को अपना समर्थन दिया था. रामालिंगम इससे पहले 1996 में डीएमके पार्टी से लोकसभा सदस्य चुने गए थे. इसके बाद 2010 में उन्हें डीएमके ने राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया था. डीएमके में आने से पहले वह ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईडीएमके) में थे और 1980 से 1984 के बीच विधायक भी रहे थे. 

सीटी रवि ने अमित शाह के दौरे से पहले विपक्षी दलों के चेताते हुए कहा है कि शाह के आने के बाद प्रदेश की किस्मत बदलने वाली है. वो यहां आएंगे और विपक्ष को ध्वस्त कर देंगे. विपक्षी दलों के लोग यहां से भाग खड़े होंगे.  

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

वहीं डीएमके प्रवक्ता मनु सुंदरम ने उदयनिधि स्टालिन की गिरफ्तारी को लेकर कहा है कि उनकी गिरफ्तारी से पता चलता है कि प्रदेश सरकार डीएमके के दबाव में है. उदयनिधि स्टालिन प्रदेश सरकार के खिलाफ कैंपेन शुरू करने वाले थे और बैठकों की सीरीज शुरू करने जा रहे थे.

लेकिन इससे पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. यह दर्शाता है कि तमिलनाडु में कोई नियम कानून नहीं बचा है. इसलिए डीएमके की संभावनाओं को देखते हुए एआईएडीएमके चिंतित है. डीएमके पलानीस्वामी से डरने वाली नहीं है. हमारी पार्टी लोगों तक अपनी बात पहुंचाती रहेगी.    

बिहार फतह करने के बाद बीजेपी की नजर अब पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु पर है. दोनों राज्यों में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. अमित शाह पार्टी के राजनीतिक आधार को मजबूत करने के लिए चेन्नई पहुंच रहे हैं. बीजेपी की 'वेल यात्रा' को मजबूत करने के साथ विभिन्न विषयों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अमित शाह चर्चा करेंगे.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement