Advertisement

पश्चिम बंगाल में 'पोस्टर वॉर'! TMC के पूर्व मंत्री को 'पीठ की चमड़ी उधेड़ने' की धमकी

पश्चिम बंगाल में पोस्टर वॉर बढ़ता जा रहा है. बीजेपी पर टीएमसी नेता और पूर्व मंत्री को बदनाम किए जाने के आरोप लगाए हैं. सोमवार सुबह टीएमसी नेता रवींद्रनाथ घोष और पूर्व मंत्री कूचबिहार नगरनिगम के चेयरमैन कल्याणी पोद्दार करोड़ों का भ्रष्टाचार वाले पोस्टर जगह-जगह लगे मिले थे. साथ ही दोनों की पीठ की चमड़ी उधेड़ देने की बात लिखी थी.

टीएमसी और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर. टीएमसी और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर.
अनुपम मिश्रा
  • कूचबिहार,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तृणमूल के पूर्व मंत्री और कूचबिहार नगरनिगम के चेयरमैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के पोस्टर लगने से राजनीति गरमा रही है. दरअसल, कूचबिहार में सोमवार सुबह जगह-जगह पोस्टर पड़े मिले.

पोस्टरों ने लिखा गया है कि टीएसपी नेता रवींद्रनाथ घोष और प्राथमिक विद्यालय संसद के पूर्व चेयरमैन कल्याणी पोद्दार ने लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है. वहीं, खुद पर लगे आरोपों को टीएसपी नेता रवींद्रनाथ घोष ने गलत बताते हुए बीजेपी की साजिश करार दिया है.

Advertisement

पीठ की चमड़ी उधेड़ने की बात

जो पोस्टर कूचबिहार ने जगह-जगह लगाए गए हैं. उनमें रवींद्रनाथ घोष और कल्याणी पोद्दार की पीठ की चमड़ी उधेड़ देने की बात भी लिखी हुई है. पोस्टर में लिखा गया, ''अब समय आ गया है कि दोनों (रवींद्रनाथ घोष और कल्याणी पोद्दार) के घर का घेराव किया जाए और जरूरत पड़ने पर दोनों की 'पीठ की चमड़ी उधेड़' दी जाए.''

रवीन्द्रनाथ घोष ने कही यह बात

भ्रष्टाचार वाले पोस्टर्स को लेकर जब रवीन्द्र नाथ घोष से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''यह बीजेपी का किया-धरा है. क्योंकि, केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रामाणिक के पिता का नाम आवास योजना घोटाले में होने की हम शिकायत कर रहे हैं.जिसके चलते हमारे खिलाफ यह साजिश रची गई है.'' वहीं, इस मामले में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रामाणिक की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement