Advertisement

'फ्री' बिजली से वोट उत्पादन का फॉर्मूला, टैक्स का करंट लगाकर यूं जनता से ही वसूला जा रहा पैसा!

फ्री बिजली का ऐलान करके वोट उत्पादन का फॉर्मूला पंजाब से पहले दिल्ली, महाराष्ट्र और बंगाल में देखा जा चुका है. पंजाब की बात करें तो यहां पहले से खास वर्ग को 200 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है.

पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (फाइल फोटो) पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • दिल्ली, महाराष्ट्र और बंगाल में तय लिमिट तक फ्री बिजली दी जाती है
  • टैक्स का करंट लगाकर पैसा जनता से ही वसूला जाता है

पंजाब की राजनीति में 53 लाख परिवारों का बकाया बिजली बिल माफ करके वोट का बल्ब जलाने वाली राजनीति हो रही है. जनता को पता भी नहीं चलता कि इसी मुफ्त बिजली वाले वादे के करंट से सत्ता का बल्ब तो पार्टियां जला लेती हैं. लेकिन बाद में उसका बिल भी जनता से ही भरवाती हैं. 

30 जून को अरविंद केजरीवाल पंजाब की जनता से सत्ता दिला देने के बदले हवा में हाथ लहराकर जीरो दिखाकर मुफ्त बिजली का ऐलान कर रहे थे. अब कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ सिद्धू की छेड़ी धुन से सत्ता पाकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जनता का बकाया बिजली बिल का पैसा सरकार के खजाने से भरने का ऐलान किया. 

Advertisement

दो किलोवॉट तक के उपभोक्ता जिनका बिल बकाया है, जो डिफॉल्टर हैं उनका बकाया बिल सरकार भरेगी, चाहे बिल 5000 हो या पचास हजार सब बिल सरकार भरेगी.

चरणजीत सिंह चन्नी, सीएम, पंजाब

दिल्ली से शुरू हुआ बिजली से वोट उत्पादन का फॉर्मूला

वह केजरीवाल ही थे जो दिल्ली में 200 यूनिट तक मुफ्त की बिजली का वादा करके सीएम की कुर्सी तक पहुंचे. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान कर दिया. बिजली से वोट उत्पादन का फॉर्मूला फिर ममता बनर्जी ने अपनाया. पश्चिम बंगाल में 75 यूनिट बिजली मुफ्त का वादा करके वो भी सत्ता में लगातार कायम हैं.

उत्तराखंड में भी चुनाव होना है, तो पहले ही सरकार ने 100 यूनिट मुफ्त बिजली का प्रस्ताव निकाल दिया. पंजाब में केजरीवाल ने 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का भरोसा सत्ता पाते ही पहले दिन से करने की बात कही है. 

Advertisement

इसलिए सिद्धू के इस्तीफे से स्टार्टर खराब होने के कारण ट्यूबलाइट की तरह लुप लुप करती चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार ने फैसलों का करंट दौड़ते दिखाना चाहा. 53 लाख लोगों का बकाया बिजली बिल जनता के ही पैसे ही भरने का बटन दबा दिया.

पंजाब में सरकारी खजाने पर पड़ेगा 1200 करोड़ का बोझ

देश में प्रति व्यक्ति बिजली खपत में पंजाब तीसरे नंबर पर आता है. अब जो 1200 करोड़ रुपए बकाया बिल सरकारी खजाने से भरने की बात चन्नी सरकार कह रही है. वो पैसा कोई पार्टी फंड से तो जाएगा नहीं. जाएगा तो उसी सरकारी खजाने से, जिसे जनता ने ही अपनी इच्छाओं को सीमित करके टैक्स देकर भरा है. बस सारा खेल यहीं होता है. ध्यान से समझिएगा.

पंजाब में पहले से मिल रही फ्री बिजली!

पंजाब पहले से ही किसानों के अलावा अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और बीपीएल परिवारों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देता आया है. इस मुफ्त बिजली के चक्कर में पंजाब सरकार को 14,900 करोड़ रुपए की सब्सिडी देनी पड़ती है. इस 14900 करोड़ का इंतजाम करने के लिए दावा होता है कि पंजाब में वापस जनता को ही टैक्स का करंट लगाया जाता है.

घरेलू बिजली वाले उपभोक्ता के बिल में इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी, सोशल सिक्योरिटी सेस, इंफ्रास्ट्रक्चर सेस, नगर निगम टैक्स, काउ सेस तक लगाकर बिजली को टैक्स के भार से महंगा कर दिया जाता है. यानी एक वर्ग को फ्री-फ्री-फ्री का लॉलीपॉप देकर, दूसरे वर्ग से उसका बिल भराया जाता है.  

Advertisement

फिर महंगी बिजली और बिलों में अनियमितता से त्रस्त जनता बिल का पैसा नहीं भर पाती तो सिस्टम सुधारने की जगह बकाया बिल माफ करने की बात कही जाने लगती है.

अगर इसी तरह बिजली देकर वोट खरीदने का खेल जारी रहा तो सत्ता चलाने वाला करंट तो कोई भी राजनीतिक दल हासिल कर लेगा. लेकिन फिर दूसरी योजनाओं में ब्रेक डाउन तय मानिए. क्योंकि याद रखिए, मुफ्त में कुछ नहीं मिलता.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement