Advertisement

'गांधी परिवार दोनों उम्मीदवारों को दे रहा है आशीर्वाद, किसी के प्रति पूर्वाग्रह नहीं,' बोले शशि थरूर

कांग्रेस पद के चुनाव में उम्मीदवार शशि थरूर ने यहां महाराष्ट्र प्रदेश कमेटी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की, उसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका उद्देश्य 2024 के चुनावों से पहले कांग्रेस को मजबूत बनाना है. थरूर ने उन अटकलों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा है कि ये चुनावी लड़ाई एक आधिकारिक उम्मीदवार (खड़गे) और एक अनौपचारिक (थरूर) के बीच है.

कांग्रेस नेता शशि थरूर. कांग्रेस नेता शशि थरूर.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:36 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का समय नजदीक आते जा रहा है. ऐसे में चुनावी उम्मीदवार शशि थरूर और मल्लिकार्जुन अलग-अलग राज्यों में जाकर पार्टी डेलीगेट से मुलाकात कर रहे हैं. रविवार को शशि थरूर ने कहा कि गांधी परिवार उन्हें और उनके प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खड़गे को आशीर्वाद दे रहा है और दोनों में से किसी के प्रति उनकी तरफ से कोई पूर्वाग्रह नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि हम पार्टी को मजबूत बनाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement

शशि थरूर ने यहां महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की, उसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका उद्देश्य 2024 के चुनावों से पहले कांग्रेस को मजबूत बनाना है. थरूर ने उन अटकलों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा है कि ये चुनावी लड़ाई एक आधिकारिक उम्मीदवार (खड़गे) और एक अनौपचारिक (थरूर) के बीच है. बता दें कि पार्टी के कुछ नेताओं के बयानों से इस तरह की चर्चाओं को बल मिल गया था.

भाजपा विपक्ष में बैठने की तैयारी शुरू कर दे

कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा- 'गांधी परिवार के साथ मेरी बातचीत ने मुझे आश्वस्त किया है कि मेरे या खड़गे के प्रति उनका कोई पूर्वाग्रह नहीं है.' मुझे और खड़गेजी को गांधी परिवार का आशीर्वाद मिल रहा है. थरूर ने कहा कि भाजपा को विपक्ष का हिस्सा बनने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि 2024 के चुनाव के बाद उन्हें वहीं बैठना होगा. थरूर ने कहा- 'हमारी पार्टी को बदलाव की जरूरत है और मुझे लगता है कि मैं वही हूं जो बदलाव का चेहरा बनूंगा.'

Advertisement

हमें आज मतदाताओं का भरोसा जीतने की जरूरत

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को अच्छी तरह से चलाया है और पार्टी में अनुभवी लोग सेवाएं दे रहे हैं. हमें मतदाताओं का विश्वास जीतने की जरूरत है. वहीं, राज्य कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले मौजूद नहीं थे. इस पर थरूर ने कहा- 'मैंने पटोलेजी से बात की और उन्होंने मुझे अपनी पूर्व प्रतिबद्धता के बारे में बताया# मैं बिल्कुल भी शिकायत नहीं कर रहा हूं.'

सिद्धि विनायक मंदिर भी गए थरूर

इधर, ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के सदस्यों ने पार्टी कार्यालय में थरूर को बधाई दी. पूर्व लोकसभा सांसद प्रिया दत्त और पूर्व राज्यसभा सांसद भालचंद्र मुंगेकर भी मौजूद थे. थरूर ने यहां पहुंचने से पहले चैत्यभूमि, बीआर अंबेडकर का श्मशान स्थल, शिवाजी पार्क में छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक और सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया. थरूर ने बाद में ट्विटर पर 9,000 से ज्यादा प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों के लिए एक वीडियो अपील भी जारी की, जो संगठनात्मक चुनाव में मतदान करेंगे.

बीजेपी से लड़ने के लिए कांग्रेस को फिट बनाने की चुनौती

उन्होंने वीडियो अपील में कहा- 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में हमें एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. हमारी पार्टी को पुनर्जीवित करने और 2024 के चुनावों में भाजपा से लड़ने के उद्देश्य से इसे फिट बनाने की चुनौती है. चुनौती इस तथ्य से और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है कि हमारी पार्टी देश को आंतरिक पार्टी लोकतंत्र का एक उदाहरण दे रही है जो कोई अन्य पार्टी नहीं कर पाई हैं.

Advertisement

पार्टी कार्यकर्ताओं को बनाएंगे सशक्त

थरूर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने जोर देकर कहा है कि वे कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए चुनाव का स्वागत करते हैं और उनका मानना ​​है कि इससे जनता पार्टी की ओर आकर्षित होगी. उन्होंने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र में पार्टी को मजबूत करने के लिए कई तरह के विचार पेश किए हैं, जिसमें सत्ता का विकेंद्रीकरण, कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाना है, ताकि वे निर्णय लेने के सभी स्तरों तक पहुंच सकें. पार्टी में भागीदारी को व्यापक बना सकें और सभी कार्यकर्ताओं को सशक्त बना सकें.

विचार उन संस्थानों को बहाल करना है जो पार्टी के संविधान में प्रदान किए गए थे लेकिन अनुपयोगी हो गए हैं और 2014 और 2019 के चुनावों में पार्टी की हार के मतदाताओं को वापस जीतने के लिए हैं. उन्होंने प्रतिनिधियों से 17 अक्टूबर को उनके लिए मतदान करने का आग्रह किया और कहा- 'अभी नहीं तो हम इसे कब करने जा रहे हैं.'

 . 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement