Advertisement

गुजरात में संघ की 'पाठशाला', देखा जाएगा मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड, मंत्रिमंडल में फेरबदल पर भी होगी चर्चा

उम्मीद की जा रही है कि लोकजनशक्ति पार्टी (LJP) नेता रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुए पद की जिम्मेदारी किसी नए व्यक्ति को दी जाएगी. पासवान के पास खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी थी, जिसे फिलहाल रेलवे और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल संभाल रहे हैं. आरएसएस के सम्मेलन में मंत्रिमंडल में फेरबदल पर भी चर्चा होने की संभावना है.

नरेंद्र मोदी सरकार में फेरबदल को लेकर चर्चा की संभावना (फाइल-पीटीआई) नरेंद्र मोदी सरकार में फेरबदल को लेकर चर्चा की संभावना (फाइल-पीटीआई)
राहुल श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST
  • गांधीनगर में आरएसएस का तीन दिवसीय सम्मेलन आज से शुरू
  • बैठक में मोदी सरकार की योजनाओं और नीतियों पर होगा मंथन
  • पासवान की जगह किसी नए शख्स को दी जा सकती है जिम्मेदारी

गुजरात के गांधीनगर में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और इससे जुड़े विभिन्न संगठनों के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत हुई. इस सम्मेलन में नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं, नीतियों और कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा और भविष्य की योजनाओं को लेकर मसौदा भी तैयार किया जाएगा. माना जा रहा है कि बैठक में मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा की जा सकती है.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत और आरएसएस से जुड़े सभी नेता सोमवार को इस अहम बैठक के लिए अहमदाबाद पहुंचे.

संघ परिवार के इस राष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य एजेंडा राम मंदिर फंड कैंपेन, बंगाल चुनाव और किसान आंदोलन पर चर्चा करना है. हालांकि, ये भी उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष नड्डा को मोदी कैबिनेट के संभावित फेरबदल पर आरएसएस से इनपुट भी मिल सकता है.

इस सम्मेलन में संघ से जुड़े 25 संगठनों के तकरीबन 150 शीर्ष नेता भाग ले रहे हैं. आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने बताया, "इस बैठक में सभी प्रतिनिधि विभिन्न योजनाओं और नीतियों के बारे में देश भर से मिली प्रतिक्रियाओं पर चर्चा करेंगे, भविष्य की योजनाओं के लिए इनपुट देंगे और सुधार के तरीके सुझाएंगे."

Advertisement

एजेंडे में कैबिनेट फेरबदल
सूत्रों ने बताया कि शीर्ष आरएसएस और बीजेपी नेताओं के बीच बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले जमीनी हालात की जानकारी ली जाएगी. इसके अलावा बैठक में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों और मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर मंथन होगा. इस मामले में संघ की राय बेहद अहम है.

उम्मीद की जा रही है कि लोकजनशक्ति पार्टी (LJP) नेता रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुए पद की जिम्मेदारी किसी नए व्यक्ति को दी जाएगी. पासवान के पास खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी थी, जिसे फिलहाल रेलवे और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल संभाल रहे हैं.

इसके अलावा, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में जनता दल यूनाइटेड की भागीदारी की भी संभावना है. बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी की डिप्टी सीएम पद पर वापसी नहीं हुई. दूसरी ओर मार्च 2019 में बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने का इंतजार है.

हालांकि, अभी इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि पीएम मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल कब करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, कम से कम 14 जनवरी की सुबह 08.15 बजे से पहले ऐसा होने की संभावना नहीं है, क्योंकि 14 जनवरी की सुबह तक "खरमास" चल रहा है, जो कि किसी शुभ कार्य के लिए अशुभ माना जाता है.

Advertisement

हालांकि, संघ परिवार के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा में सिर्फ बीजेपी और आरएसएस की शीर्ष नेता ही शामिल होंगे.

किसान आंदोलन और बंगाल 
"समन्वय" बैठक में सरकार के कामकाज पर चर्चा होती है कि सरकार ने पूर्व में बनाए गए रोडमैप का पालन किया है या नहीं. इसके साथ ही भविष्य के लिए योजना बनाई जाती है. बीजेपी अध्यक्ष और भागवत जैसे नेता पर्यवेक्षक के रूप में चर्चा में हस्तक्षेप करते हैं. इन चर्चाओं में कोई भाषण नहीं होता.

राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान भारतीय किसान संघ, स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय मजदूर संघ, वनवासी कल्याण आश्रम और विश्व हिंदू परिषद पर खास ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रयासों पर अहम चर्चा होनी है. उन्होंने कहा, "चर्चा में यह भी शामिल होगा कि कैसे बीजेपी-आरएसएस के कैडर राज्य में एक साथ काम करेंगे जहां कदम कदम पर टीएमसी के कैडर लड़ रहे हैं और वामपंथी-कांग्रेसी भी एक साथ आ रहे हैं."

आरएसएस अपने सभी संगठनों के साथ मौजूदा किसान आंदोलन पर प्रतिक्रियाओं की जानकारी लेगा और इस पर चर्चा करेगा. भारतीय किसान संघ (BKS) विभिन्न राज्यों के किसानों के बीच अपनी पहुंच के मुताबिक जानकारी देगा ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि विरोध पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों से पूरे भारत में न फैले.

Advertisement

इसके अलावा, आरएसएस से जुड़े विभिन्न संगठन महामारी के पिछले आठ महीनों के दौरान अपने अनुभव, पहुंच और जन कल्याण कार्यक्रमों को साझा करेंगे. 

राम मंदिर के लिए डोनेशन कैंपेन
बैठक में आरएसएस और इसके सहयोगी संगठनों के विस्तार को लेकर कार्यक्रमों पर भी चर्चा होने की संभावना है. अरुण कुमार ने कहा कि चर्चा के एजेंडे में राम मंदिर निर्माण के लिए डोनेशन और डोर-टू-डोर कैंपेन भी शामिल होंगे.

अयोध्या में राम मंदिर की योजना और निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहा विहिप बैठक में इससे जुड़ी जानकारियां देगा. आरएसएस की योजना है कि राम मंदिर के लिए जन अभियान चलाकर बीजेपी के प्रति एक सकारात्मक भावना पैदा की जाए ताकि 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना किया जा सके.

देखें: आजतक LIVE TV

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जनवरी के अंत तक शुरू होने की संभावना है और इसके निर्माण में 36-39 महीने लग सकते हैं. इसका मतलब है कि जब तक मंदिर तैयार होगा तब तक प्रधानमंत्री मोदी अपने तीसरे कार्यकाल की तैयारी कर रहे होंगे. शिवसेना जैसे प्रतिद्वंद्वियों ने पहले ही यह संकेत दे दिया है कि आरएसएस और बीजेपी राम मंदिर के लिए धन संग्रह का उपयोग राजनीतिक अभियान के रूप में कर रहे हैं.

Advertisement

अर्थव्यवस्था और मजदूरों पर फोकस
इस बैठक में स्वदेशी जागरण मंच और भारतीय मजदूर संघ जैसे आरएसएस से जुड़े संगठन अर्थव्यवस्था पर भी इनपुट देंगे ताकि आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम और मजदूरों से जुड़े मुद्दों की खामियों को दूर किया जा सके.

अहमदाबाद पहुंचने के बाद सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने गुजरात के नेताओं के साथ तीन घंटे तक बैठक की. सूत्रों ने कहा कि गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव आने वाले हैं जिस पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी. ये चुनाव मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और बीजेपी के लिए लिटमस टेस्ट होंगे.

ये चुनाव नवंबर में होने थे लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इन्हें टाल दिया गया, अब इनके फरवरी में होने की संभावना है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement