Advertisement

गोवा के सीएम बोले- भगवान भी मुख्यमंत्री बन जाएं तो सबको सरकारी नौकरी नहीं दे सकते

गोवा के सीएम ने कहा कि सबको सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है. कल अगर भगवान भी मुख्यमंत्री बन जाएं तब भी सबको सरकारी नौकरी देना संभव नहीं होगा. प्रमोद सावंत ने 'स्वयंपूर्ण मित्र' के लॉन्च के दौरान ये बात कही. 

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (फाइल फोटो) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST
  • गोवा के सीएम का सरकारी नौकरी को लेकर अजीबोगरीब बयान
  • सबको सरकारी नौकरी देना संभव नहीं: प्रमोद सावंत
  • 'भगवान भी सीएम, तब भी सबको सरकारी नौकरी संभव नहीं'

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सरकारी नौकरी को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है. प्रमोद सावंत ने कहा कि कल अगर भगवान भी मुख्यमंत्री बन जाएं, तब भी सबको सरकारी नौकरी देना संभव नहीं होगा. प्रमोद सावंत ने ये बयान एक कार्यक्रम में दिया. 

गोवा के सीएम ने कहा कि सबको सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है. कल अगर भगवान भी मुख्यमंत्री बन जाएं तब भी सबको सरकारी नौकरी देना संभव नहीं होगा. प्रमोद सावंत ने 'स्वयंपूर्ण मित्र' के लॉन्च के दौरान ये बात कही. 

Advertisement

प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा में बहुत सारी नौकरियां हैं, जिन पर बाहरी लोगों को नकेल कसी जाती है. हमारे स्वयंपूर्ण मित्र भी ग्रामीण बेरोजगारों के लिए उपयुक्त छोटी नौकरियों की व्यवस्था करने जैसे कार्यों में समन्वय करेंगे. सीएम ने कहा कि  वर्तमान में राज्य की बेरोजगारी दर 15.4 प्रतिशत है. 

देखें: आजतक LIVE TV

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयंपूर्ण मित्र पहल के तहत, राजपत्रित सरकारी अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे पंचायतों का दौरा करें और राज्य योजनाओं के जमीनी स्तर पर ऑडिट करें. गांव के संसाधनों पर एक व्यापक दस्तावेज तैयार करें और गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सुझाव दें.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement