Advertisement

गोवा में आधी रात हुई विधायकों की बैठक, मुकुल वासनिक जाएंगे पणजी... एक्टिव हुई कांग्रेस

गोवा में कांग्रेस के कुछ विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने की खबरों से सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस आलाकमान ने मुकुल वासनिक को पणजी भेजने की बात कही है. वहीं, गोवा कांग्रेस भवन में आधी रात को विधायक दल की बैठक हुई जिसमें माइकल लोबो को नेता प्रतिपक्ष पद से हटाने के ऐलान पर औपचारिक मुहर लगाई गई. 

अमित पाटनकर (फोटोः एएनआई) अमित पाटनकर (फोटोः एएनआई)
पंकज उपाध्याय/हरीश वी. नैयर
  • पणजी,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:49 AM IST
  • नेता प्रतिपक्ष पद से हटाए गए माइकल लोबो
  • कांग्रेस विधायक दल के नए नेता का होगा चयन

गोवा में सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस के 11 में से पांच विधायकों के पाला बदलने की चर्चा के बीच पार्टी एक्टिव मोड में आ गई है. कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से माइकल लोबो को हटाने के ऐलान के बाद आधी रात को गोवा कांग्रेस भवन में विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से माइकल लोबो को हटाने के ऐलान पर औपचारिक मुहर लगा दी गई.

Advertisement

कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमित पटकर ने पत्रकारों से बात करते हुए ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि माइकल लोबो को विधायक दल का नेता पद से हटाने के प्रस्ताव पर पार्टी के पांच विधायकों ने दस्तखत किए हैं. गोवा कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी कहा कि विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले पार्टी के विधायक दल का नया नेता चुन लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि माइकल लोबो को विधायक दल का नेता पद से हटाए जाने और नए नेता के चयन से संबंधित प्रस्ताव विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले स्पीकर के सामने दाखिल कर दिए जाएंगे. गिरीश चोडनकर ने आजतक से बात करते हुए कहा कि विधायक दल की बैठक में पांच विधायक मौजूद थे जो पूरी तरह कांग्रेस के साथ हैं.

Advertisement

उन्होंने ये दावा किया कि बैठक के बाद ये सभी विधायक अपने घर चले गए हैं. हम उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर नहीं रखने वाले. वहीं, दूसरी तरफ ये जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस के दो विधायक कार्लोस अल्वारेस और रुडोल्फ फर्नांडिस विधायक दल की बैठक के बाद अपने घर चले गए. बाकी विधायकों को दक्षिण गोवा के एक होटल भेज दिया गया है.

गोवा जाएंगे मुकुल वासनिक

गोवा में विधानसभा चुनाव के महज चार महीने बाद ही उत्पन्न हुए इस सियासी संकट को लेकर कांग्रेस आलाकमान भी एक्टिव मोड में आ गया है. कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने राजनीतिक संकट को देखते हुए मुकुल वासनिक को गोवा भेजने की बात कही है. इससे पहले गोवा कांग्रेस के प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा था कि हमारे ही कुछ नेताओं ने पार्टी को कमजोर करने के लिए बीजेपी से मिलकर दलबदल की साजिश रची है. कांग्रेस के छह से 10 विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने की बात भी कही गई थी.

गोवा कांग्रेस के प्रभारी ने सीधे-सीधे माइकल लोबो और दिगंबर कामत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके साथ पांच विधायक हैं. उन्होंने माइकल लोबो को तत्काल प्रभाव से विपक्ष के नेता पद से हटाने का ऐलान किया था. दिनेश गुंडू राव के इसी ऐलान पर मुहर लगाने के लिए गोवा कांग्रेस भवन में आधी रात कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई. माइकल लोबो को विपक्ष के नेता पद से हटाने के प्रस्ताव पर बैठक में औपचारिक मुहर लगा दी गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement