Advertisement

गोवा: काम नहीं आई कसम... चार महीने बाद ही कांग्रेस में बगावत, 5 विधायक गायब

गोवा कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है. पांच विधायक गायब चल रहे हैं, ये वो हैं जिनके साथ गोवा कांग्रेस का कोई संपर्क नहीं है. खबर है कि ये सभी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

गोवा कांग्रेस की 9 जुलाई को हुई बैठक गोवा कांग्रेस की 9 जुलाई को हुई बैठक
पंकज खेळकर
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:21 AM IST

जब गोवा विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हुई थीं, कांग्रेस की तरफ से अपने तमाम विधायकों को एक शपथ दिलवाई गई. उनसे कहा गया कि अगर आप निर्वाचित हो जाते हैं तो आप अपना पाला नहीं बदलेंगे. उस कसम के बाद चुनावी नतीजे आए और बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना ली. कांग्रेस के सिर्फ 11 विधायक ही जीत पाए. उस बात को भी चार महीने के करीब हो गए हैं और जमीन पर स्थिति फिर करवट ले रही है.

Advertisement

गोवा कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है. पांच विधायक गायब चल रहे हैं, ये वो हैं जिनके साथ गोवा कांग्रेस का कोई संपर्क नहीं है. खबर है कि ये सभी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने वाले माइकल लोबो तक को कांग्रेस ने उनके पद से तुरंत हटा दिया है. उन पर आरोप लगाया गया है कि वे गोवा में कांग्रेस को कमजोर करने का काम कर रहे हैं. उनके साथ ही गोवा के पूर्व सीएम और दिग्गज नेता दिगंबर कामत की गतिविधियों पर भी कांग्रेस ने सवाल दागे हैं. दोनों को लेकर पार्टी ने जारी बयान में कहा है कि हमारे कुछ नेताओं ने बीजेपी के साथ मिलकर यह साजिश रची कि गोवा में कांग्रेस पार्टी कमजोर हो जाए और दलबदल हो जाए. उन्होंने बताया कि इस साजिश का नेतृत्व हमारे ही दो नेताओं एलओपी माइकल लोबो और दिगंबर कामत ने की थी.

Advertisement

आरोप यहां तक लग गया कि कांग्रेस के 3 विधायकों को बीजेपी में शामिल होने के लिए 40 करोड़ का ऑफर दिया गया है. यह ऑफर उद्योगपती और कोयला माफिया ने दिया है. इन आरोपों के बीच माइकल लोबो ने देर रात गोवा सीएम प्रमोद सावंत से भी मुलाकात कर ली. जो सिर्फ पहले अटकलें लग रही थीं, अब इस मुलाकात के बाद गोवा कांग्रेस में हलचल और तेज हो गई है. लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर क्यों और कैसे चार महीने के अंदर गोवा में कांग्रेस के अंदर बगावत के सुर इतने तेज हो गए? अब पिछले दिनों की राजनीतिक घटनाएं इस पटकथा की पीछे की कहानी बता सकती है.

सबसे पहले शनिवार को कांग्रेस ने अपने विधायकों की एक बैठक बुलाई थी. बजट सत्र से पहले कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उस बैठक का आयोजन हुआ था. लेकिन उस बैठक में सिर्फ सात विधायकों ने शिरकत की. पार्टी के कुल 11 विधायक हैं, लेकिन मीटिंग में सिर्फ सात पहुंचे. वहीं दिगांबर कामत जिन्हें गोवा का मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी थी, वे उस बैठक से गायब रहे. ऐसे में इसी मीटिंग के बाद गोवा कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी बज गई थी.

इस बैठक के ठीक बाद जमीनी हकीकत जानने के लिए आजतक ने सीधे माइकल लोबो से संपर्क साधा. उन्होंने बीजेपी में शामिल होने वाली तमाम खबरों को अफवाह बताकर खारिज कर दिया. यहां तक कहा गया कि बीजेपी जानबूझकर ऐसी अफवाहों को बल दे रही है. तब उन्होंने कांग्रेस में रहने वाली बात कही थी. लेकिन अब उनकी मुलाकात प्रमोद सावंत से हो गई है, ऐसे में आगे और क्या होने वाला है, इसको लेकर तमाम अटकलें जारी हैं.

Advertisement

खैर जब माइकल लोबो ने बीजेपी में जाने की बात को नकार दिया, उन्हीं की पार्टी के नेता Girish Chodankar ने दावा कर दिया कि पार्टी के तीन विधायकों को बीजेपी में शामिल होने के लिए 40 करोड़ ऑफर हुए. ये भी कहा गया कि ये ऑफर उद्योगपती और कोयला माफिया ने दिया है.

फिर इन तमाम दावों के बीच रविवार शाम को गोवा कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेस की गई और सीधे माइकल लोबो और दिगंबर कामत पर आरोपों की बरसात कर दी गई. माइकल लोबो के खिलाफ तो एक्शन लेते हुए उन्हें नेता प्रतिपक्ष के पद से भी हटा दिया गया. अभी के लिए पार्टी दोनों माइकल लोबो और दिगंबर कामत के खिलाफ कोई बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रही है. ये इसलिए मायने रखता है क्योंकि शाम को कांग्रेस ने विधायकों की जो बैठक  बुलाई थी उसमें सिर्फ पांच विधायक ही आए, ऐसे में बाकी 6 को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.

वहीं इस पूरे विवाद पर आजतक ने सीएम प्रमोद सावंत से बात की. उन्होंने साफ कहा कि उनसे मिलने कई विधायक आते हैं. वे अपने क्षेत्र में काम के लिए, दूसरे मुद्दे उठाने के लिए उनसे मुलाकात करते हैं. अभी क्योंकि बजट सत्र शुरू होने जा रहा है, इसलिए भी विधायक मिलने आते रहेंगे. अब सीएम ने अपने बयान में कांग्रेस में जारी बगावत पर कुछ नहीं बोला, लेकिन माइकल लोबो का उनसे मिलना ही राजनीतिक गलियारों में नए समीकरणों को जन्म दे गया है. 

Advertisement

गोवा विधानसभा की बात करें तो बीजेपी के 20 विधायक हैं, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के 1, निर्दलीय के 3, कांग्रेस के 11 और Revolutionary Goans Party  का एक विधायक. आम आदमी पार्टी के भी दो विधायक जीते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement