Advertisement

गोवा में विधायक तो गए... कांग्रेस से क्या नेता प्रतिपक्ष वाला दर्जा भी छिन जाएगा?

गोवा में कांग्रेस के साथ बड़ा खेल हुआ है, पार्टी के आठ विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. उनके बीजेपी में शामिल होते ही कांग्रेस के पास इस समय नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी बचाने तक के विधायक नहीं रह गए हैं. अगर कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को सुरक्षित रखना है तो उसके पास कम से कम चार विधायक होने चाहिए.

कांग्रेस के लिए गोवा में संकट कांग्रेस के लिए गोवा में संकट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

गोवा में कांग्रेस के आठ विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. उनके जाते ही कांग्रेस के गोवा विधानसभा में सिर्फ तीन विधायक रह गए हैं. ये संख्ता इतनी कम है कि कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष वाला दर्जा भी उससे छिन सकता है. कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी बचाने के लिए कम से कम चार विधायकों की जरूरत है, लेकिन इस समय उसके पास सिर्फ तीन विधायक ही मौजूद हैं.

Advertisement

गोवा में कांग्रेस के लिए संकट बड़ा

इस बारे में राजनीतिक जानकार Cleofato Coutinho कहते हैं कि अगर कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी अपने पास रखनी है तो उसे चार विधायकों की जरूरत है. अब ये स्पीकर के ऊपर है अगर वे दूसरे विपक्षी विधायकों को भी कांग्रेस के साथ जोड़ते हैं या नहीं. जानकारी के लिए बता दें कि इस समय गोवा में कांग्रेस के तीन विधायक हैं, आम आदमी पार्टी के दो विधायक और गोवा फॉरवर्ड पार्टी का एक विधायक. Revolutionary Goans party का भी एक विधायक शामिल है. इनका कुल आंकड़ा सात पहुंचता है जो इन्हें नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिलवा सकता है.

भारत जोड़ो के बीच कांग्रेस जोड़ो पर फोकस

अब ऐसा होता है या नहीं ये तो स्पीकर तय करेंगे लेकिन कांग्रेस के लिए ये एक बड़ा सियासी झटका है. एक तरफ पार्टी पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है तो वहीं दूसरी तरफ राज्यों में उसकी खुद की पार्टी ताश के पत्तों की तरफ बिखरती जा रही है. महाराष्ट्र में तो सत्ता से बेदखल हुए ही हैं, गोवा में तो एक तरह से सूपड़ा साफ ही कर दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व सीएम दिगंबर कामत, माइकल लोबो, देलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, अलेक्सो सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस ने कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का कमल थामा है. इस बारे में जब दिगंबर कामत से पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कह दिया कि मैं असल में एक बार फिर मंदिर गया था. मैंने भगवान से पूछा कि क्या करूं. तब भगवान ने जवाब दिया कि तुम्हारे लिए जो सबसे बेहतर है, वो करो.

Advertisement

कई महीने पहले मिले संकेत

वैसे  गोवा में मार्च में सरकार के गठन के बाद यह दूसरा मौका है, जब कांग्रेस में फूट की चर्चा थी. इससे पहले जुलाई में कांग्रेस के 11 विधायकों में से 5 के पाला बदलकर बीजेपी में शामिल होने चर्चा थी. तब किसी तरह कांग्रेस ने अपने विधायकों को टूटने से बचा लिया था, लेकिन इस बार ना विधायक रुके और ना ही नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी बची.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement