Advertisement

'दिल जीत लिया...', चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न के ऐलान से पोता जयंत गदगद

पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान दिए जाने के ऐलान के बाद उनके पोते जयंत चौधरी ने एक्स (ट्विटर) पर पीएम मोदी के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा कि दिल जीत लिया. बता दें कि जयंत चौधरी जल्द ही इंडिया ब्लॉक को छोड़कर एनडीए में शामिल हो सकते हैं जिसके लिए आखिरी दौर की बातचीत चल रही है. 

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

भारत सरकार ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा रहे चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का फैसला किया है. पीएम मोदी ने खुद ट्वीटर पर इसका ऐलान किया जिसके बाद उनके पोते जयंत चौधरी ने इस पर खुशी जताई.

जयंत चौधरी ने एक्स (ट्विटर) पर पीएम मोदी के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा कि दिल जीत लिया. बता दें कि जयंत चौधरी जल्द ही इंडिया ब्लॉक को छोड़कर एनडीए में शामिल हो सकते हैं जिसके लिए आखिरी दौर की बातचीत चल रही है. 

Advertisement

इससे पहले चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की. वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे. हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है.'

बता दें कि चौधरी चरण सिंह के बेटे ने ही जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय लोकदल का गठन किया था. अब अजीत सिंह के बेटे और चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी पार्टी की कमान संभाल रहे हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब यूपी पहुंचेगी तो उसी दौरान जयंत चौधरी इंडिया ब्लॉक को झटका देंगे.

Advertisement

इसके लिए बीजेपी और आरएलडी के बीच अलायंस के फॉर्मूले पर लगभग सहमति बन गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर किसी भी वक्त सीट अलायंस का ऐलान किया जा सकता है. बीजेपी और आरएलडी के शीर्ष नेतृत्व के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही है. इसके पॉजिटिव नतीजे आने भी शुरू हो गए हैं.
 
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी और आरएलडी में गठबंधन तय हो गया है. आरएलडी 2 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ये दो सीटें बागपत और बिजनौर होंगी. इसके अलावा, जयंत चौधरी की पार्टी RLD को एक राज्यसभा सीट भी दी जाएगी. दोनों दलों के बीच गठबंधन का ऐलान दो से तीन दिन में हो जाएगा.
  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement