Advertisement

गुजरात: कांग्रेस दफ्तर में घुसे बजरंग दल के कार्यकर्ता, राहुल के पोस्टर पर पोती कालिख

राहुल गांधी के 'हिंदू' को लेकर दिए गए बयान पर गुजरात के अहमदाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी दर्ज कराई. यहां कांग्रेस कार्यालय में घुसे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के पोस्टर पर कालिख पोत दी.

गुजरात कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध. गुजरात कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध.
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद,
  • 02 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

संसद में 'हिंदू' पर दिए राहुल गांधी के बयान का कई जगह विरोध हो रहा है. इस बीच गुजरात के अहमदाबाद में भी ऐसा ही एक विरोध देखने को मिला है, जहां कांग्रेस कार्यालय में घुसे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के पोस्टर पर कालिख पोत दी.

राहुल के पोस्टर पर कालिख पोतने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता सुबह 4 बजे गुजरात के अहमदाबाद में स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने राहुल गांधी की तस्वीर वाले कई पोस्टर्स पर कालिख पोती.

Advertisement

स्प्रे पेंट से पोस्टर पर पोती कालिख

घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बजरंग दल के कई कार्यकर्ता सुबह-सुबह अंधेरे में ही कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश कर रहे हैं. कांग्रेस दफ्तर में दाखिल होने वाले कार्यकर्ताओं के हाथ में कई पोस्टर और ब्लैक स्प्रे पेंट भी है. 

देखें VIDEO

गेट फांदकर कांग्रेस दफ्तर में घुसे

वीडियो में नजर आ रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय का गेट फांदकर सीधे कार्यालय के अंदर दाखिल हो जाते हैं. इसके बाद सभी कार्यालय में लगे राहुल गांधी के पोस्टर के चेहरे पर कालिख पोतने लगते हैं. इस दौरान कुछ कार्यकर्ता कार्यालय के सामने सड़क पर लगे पोस्टर पर भी कालिख पोत देते हैं. 

धर्म पर क्या बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने संसद में संबोधन के दौरान कहा था कि त्रिशूल हिंसा नहीं बल्कि अहिंसा का प्रतीक है. इस्लाम में भी लिखा है कि डरना नहीं है. गुरुनानक जी भी कहते हैं डरो मत, डराओ मत, बुद्ध भगवान ने कहा, डरो मत-डराओ मत. महावीर ने कहा, डरो मत, डराओ मत. इसी के बाद राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष की तरफ इशारा करके कहा था कि 'जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा..नफरत-नफरत-नफरत... आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement