Advertisement

गुजरात बीजेपी की नई कार्यकारिणी घोषित, गोरधन झडफिया बनाए गए उपाध्यक्ष

नई टीम में 7 उपाध्यक्ष, 5 प्रदेश महामंत्री, 8 प्रदेश मंत्री और दो कोषाध्यक्ष के नाम शामिल हैं. नए संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर गोरधन झडफिया को शामिल किया गया है, वहीं, जयंती कावडिया को भी उपाध्यक्ष बनाया गया हैं.

गुजरात बीजेपी की नई कार्यकारिणी घोषित (फाइल फोटो) गुजरात बीजेपी की नई कार्यकारिणी घोषित (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST
  • 22 पदाधिकारियों के नामों का ऐलान हुआ
  • जयंती कावडिया को भी उपाध्यक्ष पद मिला
  • अगले महीने होना है स्थानीय निकाय चुनाव

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के गुजरात दौरे और संगठन मीटिंग के बाद गुरुवार को गुजरात बीजेपी ने अपनी नई टीम घोषित कर दी. नई टीम को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि गुजरात में अगले ही महीने स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं. इसमें 6 कॉर्पोरेशन, 31 जिला पंचायत, 231 तहसील पंचायत और 51 नगरपालिका शामिल हैं.  

गुजरात बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर सीआर पाटिल के आने के बाद से नए संगठन की चर्चा हो रही थी, लेकिन नाम घोषित नहीं किए जा रहे थे. नई टीम में 7 उपाध्यक्ष, 5 प्रदेश महामंत्री, 8 प्रदेश मंत्री और दो कोषाध्यक्ष के नाम शामिल हैं. नए संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर गोरधन झडफिया को शामिल किया गया है, वहीं, जयंती कावडिया को भी उपाध्यक्ष बनाया गया हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

अब तक उपाध्यक्ष का जिम्मा संभालने वाले सुरेंद्र पटेल और धर्मेंद्र शाह को कोषाध्यक्ष के तौर पर जोड़ा गया है. निकाय चुनाव से पहले संगठन के पदाधिकारियों के नामों का ऐलान बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वीएचपी के साथ मिलकर बीजेपी राम मंदिर के लिए जब डोर-टु-डोर डोनेशन कैंपेन शुरू करेगी तो संगठन के पदाधिकारी अहम भूमिका अदा करेंगे. 

 

हाल ही में अहमदाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और इससे जुड़े विभिन्न संगठनों की बैठक हुई थी. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल थे. इस दौरान गुजरात बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ भी जेपी नड्डा की बातचीत हुई थी, जिसमें बंगाल चुनाव के लिए गुजरात से जाने वाले नेताओं के नाम को लेकर चर्चा होने की बात सामने आई थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement