Advertisement

हरीश रावत की कांग्रेस हाईकमान से अपील- पंजाब प्रभारी के दायित्व से मुक्त करें, बताई ये वजह

हरीश रावत ने ट्वीट किया, मैं आज एक बड़ी ऊहापोह से उबर पाया हूं एक तरफ जन्मभूमि के लिए मेरा कर्तव्य है और दूसरी तरफ कर्म भूमि पंजाब के लिए मेरी सेवाएं हैं, स्थितियां जटिलत्तर होती जा रही हैं. उन्होंने कहा, जैसे जैसे चुनाव आएंगे, दोनों जगह व्यक्ति को पूर्ण समय देना पड़ेगा.

हरीश रावत (फाइल फोटो) हरीश रावत (फाइल फोटो)
आनंद पटेल
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST
  • हरीश रावत बोले- जन्मभूमि के लिए मेरा कर्तव्य
  • चुनाव के दौरान दोनों जगहों पर वक्त देना कठिन

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस अलाकमान से उन्हें पंजाब प्रभारी के पद से हटाने की मांग की है. दरअसल, हरीश रावत का कहना है कि पंजाब और उत्तराखंड में चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में दोनों जगहों पर उन्हें पूरा समय देना होगा. ऐसे में उनके लिए परिस्थितियां कठिन होती जा रही हैं. 

हरीश रावत ने ट्वीट किया, मैं आज एक बड़ी ऊहापोह से उबर पाया हूं, एक तरफ जन्मभूमि के लिए मेरा कर्तव्य है और दूसरी तरफ कर्म भूमि पंजाब के लिए मेरी सेवाएं हैं, स्थितियां जटिलत्तर होती जा रही हैं. उन्होंने कहा, जैसे जैसे चुनाव आएंगे, दोनों जगह व्यक्ति को पूर्ण समय देना पड़ेगा. 

Advertisement

'जन्मभूमि के साथ न्याय कर सकूं'

रावत ने कहा, कल उत्तराखंड में बेमौसम बारिश ने जो कहर ढाया है, मैं कुछ स्थानों पर जा पाया लेकिन आंसू पोछने मैं सब जगह जाना चाहता था. मगर कर्तव्य पुकार, मुझसे कुछ और अपेक्षाएं लेकर के खड़ी हुई है. मैं जन्मभूमि के साथ न्याय करूं, तभी कर्मभूमि के साथ भी न्याय कर पाऊंगा. 

उन्होंने कहा मैं पंजाब कांग्रेस और पंजाब के लोगों का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे निरंतर आशीर्वाद और नैतिक समर्थन दिया. संतों, गुरुओं की भूमि, नानक देव जी व गुरु गोविंद सिंह जी की भूमि से मेरा गहरा भावात्मक लगाव है. मैंने निश्चय किया है कि लीडरशिप से प्रार्थना करूं कि अगले कुछ महीने मैं उत्तराखंड को पूर्ण रूप से समर्पित रह सकूं. इसलिए पंजाब में जो मेरा वर्तमान दायित्व है, उस दायित्व से मुझे मुक्त कर दिया जाए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement