Advertisement

हाथरस कांड पर CM ममता बनर्जी ने साधा निशाना, कहा- बीजेपी सबसे बड़ी महामारी

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मेरे पास विशिष्ट जानकारी है कि पत्रकारों और मीडिया हाउसों को धमकी दी जा रही है. हम लड़ रहे हैं, लेकिन मैं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बता दूं, हम आपकी गोलियों से डरने वाले नहीं हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल-पीटीआई) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल-पीटीआई)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 03 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST
  • ममता ने कोलकाता में रैली के दौरान बीजेपी पर साधा निशाना
  • 'जब भी यहां कुछ होता है तो वे कमीशन पर कमीशन भेजते हैं'
  • 'मैं बीजेपी को बता दूं, हम आपकी गोलियों से डरने वाले नहीं हैं'

हाथरस गैंगरेप मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को आड़े हाथों लिया है, शनिवार को कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'सबसे बड़ी महामारी तो बीजेपी पार्टी है. खत्म कर दिया देश को.' साथ ही यह भी कहा कि जब भी यहां कुछ होता है तो वे (बीजेपी) कमीशन के बाद कमीशन भेजते हैं.

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से हाथरस गैंगरेप केस से निपटने समेत कई अन्य मुद्दों पर बात की.

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'मैंने कल एक प्रतिनिधिमंडल भेजा था लेकिन हमें पुलिस ने रोक दिया. न्यूनतम शिष्टाचार भी नहीं दिखाया गया और हमारे महिला सांसदों के साथ बुरा व्यवहार किया गया.' उन्होंने आगे कहा, 'मेरे पास विशिष्ट जानकारी है कि पत्रकारों और मीडिया हाउसों को धमकी दी जा रही है. हम लड़ रहे हैं, लेकिन मैं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बता दूं, हम आपकी गोलियों से डरने वाले नहीं हैं.'

'बीजेपी ने खत्म कर दिया देश को'

राज्यसभा सांसद डेरेक ओ' ब्रायन और लोकसभा की महिला सांसद प्रतिमा मोंडल सहित तृणमूल नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को बुलगढ़ी गांव में पीड़िता के घर से करीब एक किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया था. हाथरस में बाद में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान, टीएमसी प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. उनकी ओर से यह भी दावा किया गया कि वह पीड़ित परिवार से बात करना चाहती थी, लेकिन उन्हें बताया गया कि उनके फोन छीन लिए गए हैं.

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार का जिक्र करते हुए कहा, 'जब भी यहां कुछ होता है तो वे (बीजेपी) कमीशन के बाद कमीशन भेजते हैं. कैसे वे विपक्षी राज्यों को निशाना बनाते हैं.' उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी महामारी तो भाजपा पार्टी है. खत्म कर दिया देश को.'

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने भाषण में कहा कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी दलितों, किसानों और अल्पसंख्यकों के लिए लड़ती रहेगी. उन्होंने कहा कि हमारे दलित भाइयों और बहनों, जिन्हें अंधेरे में धकेला जा रहा है, हमें उन्हें फिर से रोशनी में लाया जाना चाहिए... हम हाथ में मशाल लेकर क्यों जा रहे हैं... न्याय कहां है? इतने सारे लोग सामने आ रहे हैं, क्या दिल्ली हिंसा पीड़ितों को न्याय मिला है?'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए सीएम बनर्जी ने पूछा, 'योगीजी उत्तर प्रदेश में दुर्गा पूजा की अनुमति क्यों नहीं देते?'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement