Advertisement

'जब कोई शहर जलता है तो दिल्ली मुस्कुराती है', Hijab विवाद पर बोलीं मुनव्वर राणा की बेटी

Hijab विवाद पर शायर मुनव्वर राणा की बेटी और कांग्रेस नेता फौजिया राणा का बयान आया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त ऐसे मुद्दों को हवा दी जाती है.

मुनव्वर राणा की बेटी फौजिया राणा मुनव्वर राणा की बेटी फौजिया राणा
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • मुनव्वर राणा की बेटी कांग्रेस की नेता हैं
  • राणा की दूसरी बेटी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं

Hijab Row: हिजाब विवाद पर अब शायर मुनव्वर राणा की बेटी और कांग्रेस नेता फौजिया राणा (Munawwar Rana Daughter Fauzia Rana) का बयान आया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने हिजाब के नाम पर आतंक फैला दिया गया है. जबकि हिजाब ईसाई के स्कार्फ और हिंदू के घूंघट जैसा है. उन्होंने कहा कि जब भी कहीं चुनाव होते हैं तो ऐसे मसले उठाकर विशेष वर्ग पर राजनीति की जाती है.

Advertisement

बता दें कि फौजिया ने पिछले साल पटना में कांग्रेस का दामन थामा था. वहीं राणा की दूसरी बेटी उरूषा को इस बार कांग्रेस ने यूपी चुनाव में लखनऊ की पूर्वी सीट से उम्मीदवार बनाया है.

हिजाब पहनने वाली लड़कियों के समर्थन में फौजिया राणा ने कहा कि हम क्या पहनते हैं, हम क्या ओढ़ते हैं इसकी इजाजत हमें संविधान ने दी है. उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी संविधान नहीं मानती? संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है. ये महिलाएं खुद तय करेंगी उन्हें क्या पहनना है. क्या पहनने के लिए भी दूसरे की अनुमति लेनी पड़ेगी?

फौजिया राणा ने पढ़ा पिता का शेर

मुनव्वर राणा की बेटी ने कहा कि हिजाब पर प्री प्लान राजनीति हो रही है. जिसके जरिए वोटों को एकजुट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह एजेंडा उन लोगों का है जिनके हाथों से सत्ता जा रही है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में योगी की सत्ता जा रही है. जब-जब चुनाव आता है तब ऐसे मुद्दे उठाते हैं. क्योंकि अब कोई और मुद्दा नहीं बचा, पहले मंदिर मुद्दा था वो अब खत्म हो गया है.

Advertisement

फौजिया ने आगे कहा कि मुद्दा भले कर्नाटक में हो, पर असर पूरे मुल्क में होगा. इसपर मेरे पिता का एक शेर है -

'बड़ा गहरा ताल्लुक है सियासत का तबाही से
जब कोई शहर जलता है तो दिल्ली मुस्कुराती है'

क्या स्कूल कॉलेज में तिलक-तराजू और तलवार की जरूरत है? या स्कूल में ड्रेस कोड चलना चाहिए? इसपर फौजिया ने कहा कि देखिए आप स्कूल की बात करते हैं तो धार्मिक वस्त्र पहनकर तो माननीय योगी भी जाते हैं संसद भवन. भगवा पहन कर तो वो भी जा रहे हैं तो क्या वहां ड्रेस कोड नहीं है. सीएम का ड्रेस कोड नहीं होता लेकिन सीएम तो पूरे राज्य के होते हैं ना, एक विशेष वर्ग के तो सीएम होते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सीएम साहब ने कभी टोपी नहीं लगाई, भगवा पहन लिया तो क्या हम समझें कि वह एक विशेष वर्ग के ही सीएम हैं?

सपा पर साधा निशाना

फौजिया ने आगे समाजवादी पार्टी को घेरा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पहले कहा था की हम गुंडों को टिकट नहीं देंगे लेकिन आप देखेंगे कि उन्होंने भी गुंडों को ही टिकट दिया है. जो सपा के लोग कहते हैं वो करते नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement