Advertisement

कोरोना पॉजिटिव हुए हिमाचल CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, PM मोदी से होने वाली थी मुलाकात

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सुक्खू को गले में खराश की समस्या थी, जिसके बाद 18 दिसंबर को उनका सैंपल लिया गया. जांच रिपोर्ट में उनका सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
ललित शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएम सुक्खू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होनी थी, जिसके लिए उनका कोरोना टेस्ट किया गया. जांच रिपोर्ट में उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सुक्खू को गले में खराश की दिक्कत थी, जिसके बाद 18 दिसंबर को उनका सैंपल लिया गया था. उनकी रिपोर्ट सोमवार को आई है. 

Advertisement

अब मुख्यमंत्री सुक्खू तीन दिनों तक दिल्ली के हिमाचल सदन में क्वारनटीन रहेंगे. यानी साफ है कि उनकी प्रधानमंत्री मोदी से फिलहाल मुलाकात नहीं हो पाएगी.

प्रधानमंत्री मोदी से होनी थी मुलाकात

मुख्यमंत्री सुक्खू राजस्थान में राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए थे. लेकिन बाद में दिल्ली लौट आए थे. उनकी सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की भी योजना थी. इसके लिए पीएमओ से समय भी मांगा गया था. लेकिन अब उनके कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से यह मुलाकात टल गई है. 

बता दें कि सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में हिमाचल के 15वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. चार बार के विधायक रहे सुक्खू हिमाचल कांग्रेस के प्रमुख भी रह चुके हैं.

16 दिसंबर को सीएम सुक्खू राजस्थान के दौसा में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे. उनके साथ हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस की राज्य प्रमुख प्रतिभा सिंह और कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला भी रैली में मौजूद थे.

Advertisement

मेहनत के दम पर बनाई संगठन में पहचान

सुक्खू को राजनीति विरासत में नहीं मिली है. उनके पिता रोडवेज में बस चालक थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छात्र राजनीति से की और अपनी मेहनत की दम पर संगठन में पहचान बनाई. सुक्खू नादौन विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके बारे में कहा जाता है कि सुक्खू से हर किसी की मुलाकात संभव हो जाती है. वे राजनीति में खासे सक्रिय भी रहते हैं. यही वजह है कि पहले छात्र संघ के सचिव चुने गए. बाद में अध्यक्ष भी बने. शिमला नगर निगम के काउंसलर का दो बार चुनाव लड़े और जीते. उसके बाद लगातार विधायक चुने जा रहे हैं. 2013 से 2019 तक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. इस बार चुनाव में इलेक्शन कैंपेनिंग कमेटी के चेयरमैन थे.

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement