Advertisement

अमित शाह बोले- नंदीग्राम एपिसोड के बाद सब को पता है दीदी जा रही हैं

गृहमंत्री अमित शाह का दावा है कि नंदीग्राम में ममता दीदी हारने जा रही हैं और शुभेंदु अधिकारी एक बड़े मार्जिन से जीतने वाले हैं. उन्होंने ये दावा आजतक को दिए एक खास इंटरव्यू में कही.

अमित शाह (फाइल फोटो-PTI) अमित शाह (फाइल फोटो-PTI)
राहुल कंवल
  • कोलकाता,
  • 02 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST
  • शाह का दावा- नंदीग्राम में 20,000 के मार्जिन से जीतेंगे
  • उन्होंने कहा, जब नतीजे आएंगे, तो सारे मिथक टूट जाएंगे

गृह मंत्री अमित शाह का दावा है कि नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी हारने जा रही हैं और शुभेंदु अधिकारी एक बड़े मार्जिन से जीतने वाले हैं. उन्होंने ये दावा आजतक को दिए एक खास इंटरव्यू में किया. उनसे जब नंदीग्राम के नतीजों को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, नंदीग्राम में ममता दीदी हारने जा रही हैं. उन्होंने कहा, "मैं पहले दिन से ही कहता आ रहा हूं कि ममता दीदी भवानीपुर से भागी हैं. नंदीग्राम में हम 20 हजार से ज्यादा मार्जिन से जीतेंगे. यहां से शुभेंदु अधिकारी ही जीतेंगे." 

Advertisement

नंदीग्राम दो ब्लॉक में बंटा हुआ है. ब्लॉक-1 और ब्लॉक-2. ब्लॉक-1 में टीएमसी मजबूत है, जबकि ब्लॉक-2 में भाजपा मजबूत हो रही है. इस आधार पर जब अमित शाह से पूछा गया कि क्या ऐसे नंदीग्राम में जीतना संभव होगा? तो जवाब दिया, "जब चुनाव के नतीजे आएंगे, तो ब्लॉक-1, ब्लॉक-2, हिंदू-मुस्लिम, युवा-बुजुर्ग सारे मिथक टूट जाएंगे. नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी ही जीतकर आएंगे."

बंगाल का चुनाव कितना महत्वपूर्ण?
इस सवाल पर अमित शाह ने कहा, "देश के भविष्य के लिए बंगाल का चुनाव महत्वूर्ण है. देश की सीमाएं यहां लगती हैं. अगर यहां घुसपैठ रोकने वाली सरकार नहीं बनती है, तो इससे देश की सुरक्षा को खतरा है. 1977 से ही यहां असंतोष की सरकार रही है, जिसने  भारत सरकार के साथ सहयोग नहीं किया. उसने बंगाल के विकास को रोक दिया. जैसे मोदीजी ने किसान को 6 हजार रुपए दिया, यहां नहीं दे पा रहे हैं. पूरे देश में स्वास्थ्य का खर्चा दे रहे हैं, लेकिन यहां नहीं दे पा रहे हैं. एक जमाने में बंगाल देश का सबसे बड़ा कंट्रीब्यूटर था, आज सबसे नीचे है. इसलिए ऐसी सरकार लानी है, जो बंगाल के विकास के लिए सबकुछ करे."

Advertisement

नंदीग्राम में कल क्या-क्या हुआ?
बंगाल की 30 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को वोटिंग हुई थी. इसमें नंदीग्राम की सीट भी शामिल थी. टीएमसी की ओर से आरोप लगाया गया कि कई जगहों पर उनके समर्थकों को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला किया गया. शुभेंदु के काफिले पर पथराव किया गया. इस हमले में शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी को नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन उनके काफिले में मौजूद कुछ अन्य गाड़ियों को नुकसान हुआ है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement