Advertisement

INDIA गठबंधन की मीटिंग के लिए दिल्ली में जुटने लगे विपक्षी नेता, क्या है एजेंडा?

इंडिया गठबंधन की 19 दिसंबर को दिल्ली में बैठक होनी है जिसके लिए मंच सज चुका है. दिल्ली में विपक्ष के दिग्गजों का जुटना भी शुरू हो चुका है. ममता बनर्जी से लेकर लालू यादव तक दिल्ली पहुंच चुके हैं. गठबंधन की इस चौथी बैठक में किन मुद्दों पर बात होने की संभावनाएं हैं?

इंडिया अलायंस की दिल्ली में बैठक इंडिया अलायंस की दिल्ली में बैठक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी इंडिया गठबंधन का मंच एक और बैठक के लिए सज चुका है. पटना, बेंगलुरु और मुंबई के बाद गठबंधन की बैठकों का कारवां अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच चुका है. देश की राजधानी दिल्ली में इंडिया गठबंधन के नेताओं की जुटान भी होने लगी है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के भी देर शाम तक दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार का नेशनल ड्रीम बीजेपी से ज्यादा INDIA गठबंधन के लिए सिरदर्द कैसे?

लालू यादव ने दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोला. बीजेपी ये दावा कर रही है कि 2024 में नरेंद्र मोदी ही फिर से सरकार बनाएंगे, इसे लेकर सवाल पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि क्या है नरेंद्र मोदी? हम सभी लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और इसबार इनको हटाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि 19 दिसंबर को बैठक है और इस बैठक के बाद सब ठीक होगा.

दिल्ली में जुटने लगे हैं विपक्षी नेता (फाइल फोटो)

लालू यादव समेत इंडिया गठबंधन के नेता तमाम नेता 2024 के चुनाव में बीजेपी को हराने के दावे कर रहे हैं. बीजेपी ये दावा कर रही है कि 2024 के चुनाव में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी तो वहीं विपक्ष अपनी जीत के दावे कर रहा है. दावे-प्रतिदावे के बीच दिल्ली में विपक्षी गठबंधन की बैठक होनी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- PM मोदी से मिलने दिल्ली पहुंची ममता बनर्जी, 'INDIA' गठबंधन की बैठक में भी होंगी शामिल

पिछली तीन बैठकों के मुकाबले इस बार हालात अलग हैं. तीसरी बैठक से इस बैठक में लंबा गैप है और पांच राज्यों के चुनाव में भी इंडिया गठबंधन के घटक दलों की तल्खी खुलकर सामने आई. ऐसे में सबकी नजरें बैठक पर हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये बैठक पहले ही बुलाई थी लेकिन नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के इनकार के बाद बैठक टालनी पड़ी थी.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी (फाइल फोटोः पीटीआई)

कांग्रेस ने नई तारीख का ऐलान करने के साथ ही सभी नेता बैठक में शामिल हों, इसके लिए आरजेडी प्रमुख लालू यादव को जिम्मेदारी सौंपी थी. अब, जब ममता बनर्जी और कई नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं और बैठक का मंच तैयार है तो बात बैठक के एजेंडे को लेकर भी हो रही है.

क्या है बैठक का एजेंडा?

इंडिया गठबंधन की इस बैठक को लेकर लालू यादव ने कहा कि सभी दलों के नेता बैठकर 2024 चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा करेंगे. लालू यादव ने बैठक के एजेंडे को लेकर अधिक जानकारी नहीं दी लेकिन माना जा रहा है कि सीट बंटवारे को लेकर चर्चा ही इसके केंद्र में रहेगा. सीट शेयरिंग पर बातचीत के साथ ही राज्यवार सब कमेटियों के गठन को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- I.N.D.I.A. में पीएम पद का चेहरा कौन...? शिवपाल यादव ने दिया ये जवाब

कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तर्ज पर विपक्ष की रणनीति कम से कम दो से तीन महीने पहले उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने की है. ऐसे में इसे लेकर बातचीत भी संभावित है. तीसरी बैठक में गठबंधन के लोगो और झंडे को लेकर भी चर्चा हुई थी. ऐसी संभावनाएं भी जताई जा रही हैं कि इंडिया गठबंधन की दिल्ली बैठक में लोगो और झंडा भी जारी किया जा सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement