Advertisement

'INDIA'- 10, BJP- 2... पहाड़ी राज्यों में कांग्रेस का कमाल, बंगाल में ममता का जादू, उपचुनाव में 1 सीट पर निर्दलीय की जीत

लोकसभा चुनाव के बाद 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनके परिणाम सामने आ गए हैं, उपचुनाव में INDIA ब्लॉक ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है, जबकि बीजेपी को नुकसान हुआ है. 13 में से 10 सीटें इंडिया ब्लॉक के खाते में आई हैं, जबकि 2 सीटें बीजेपी तो एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है.

उपचुनाव में इंडिया ब्लॉक ने शानदार प्रदर्शन किया है उपचुनाव में इंडिया ब्लॉक ने शानदार प्रदर्शन किया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

लोकसभा चुनाव के बाद 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनके परिणाम सामने आ गए हैं, उपचुनाव में INDIA ब्लॉक ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है, जबकि बीजेपी को नुकसान हुआ है. 13 में से 10 सीटें इंडिया ब्लॉक के खाते में आई हैं, जबकि 2 सीटें बीजेपी तो एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है. उपचुनाव में कांग्रेस ने पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल में कमाल किया है, वहीं ममता की पार्टी ने बंगाल में क्लीन स्वीप किया है. जबकि बीजेपी ने मध्यप्रदेश और हिमाचल में एक-एक सीट जीती है. उधर, पंजाब की एक सीट आम आदमी पार्टी के खाते में आई है. 

Advertisement

7 राज्यों की किन सीटों पर हुआ था उपचुनाव

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर, बिहार की रुपौली सीट पर, पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर, पश्चिम बंगाल की रानाघाट दक्षिण, रायगंज, बागदा, मानिकतला विधानसभा सीट पर, हिमाचल की हमीरपुर, देहरा और नलगढ़ सीट पर, उत्तराखंड की बद्रीनाथ, मंगलौर और तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. उपचुनाव में कांग्रेस ने 4, TMC ने 4, BJP ने 2 और AAP, DMK और निर्दलीय ने 1-1 सीट जीती है. 

उत्तराखंड में कांग्रेस ने किया क्लीनस्वीप

देवभूमि उत्तराखंड में कांग्रेस ने क्लीन स्वीप कर दिया है. यहां 2 सीटों पर उपचुनाव हुए थे, दोनों सीट कांग्रेस ने जीत ली हैं. मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने बीजेपी उम्मीदवार करतार सिंह भडाना को मात दी है. जबकी बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी को 5095 वोटों से हरा दिया है, अभी कुछ ही दिन पहले लोकसभा चुनाव हुए थे, तब कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था और अब उपचुनाव में बीजेपी का खाता नहीं खुला.

Advertisement

हिमाचल में कांग्रेस का तगड़ा प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है. यहां 3 सीटों पर उपचुनाव हुआ था, इसमें 2 सीटें कांग्रेस के खाते में तो एक सीट बीजेपी के खाते में आई है. देहरा सीट से कांग्रेस की कमलेश ठाकुर ने  बीजेपी के होशयार सिंह को 9 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. वहीं नलगढ़ सीट पर कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने जीत का परचम लहराया है. उन्होंने बीजेपी के कृष्ण लाल ठाकुर को मात दी है. जबकि हमीरपुर की सीट बीजेपी के आशीष शर्मा के खाते में गई है, उन्होंने कांग्रेस के डॉ. पुष्पिंदर वर्मा को महज 1433 वोटों से मार्जिन से हराया है.

किस सीट से कौन जीता?

राज्य विधानसभा सीट जीते हारे
पश्चिम बंगाल    
 

रानाघाट दक्षिण 

मानिकतला

बागदा

रायगंज
 

TMC

TMC

TMC

TMC

BJP

BJP

BJP

BJP

हिमाचल प्रदेश    
 

देहरा 

नलगढ़ 

हमीरपुर 

कांग्रेस

कांग्रेस

बीजेपी

भाजपा

भाजपा

कांग्रेस

उत्तराखंड
 

बद्रीनाथ 

मंगलौर 

कांग्रेस

कांग्रेस

भाजपा

BSP

मध्य प्रदेश     अमरवाड़ा  बीजेपी  कांग्रेस
बिहार रुपौली निर्दलीय जेडीयू
पंजाब जालंधर पश्चिम AAP भाजपा
तमिलनाडु विक्रवंडी DMK PMK

बंगाल में ममता की पार्टी ने किया क्लीन स्वीप

Advertisement

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने क्लीन स्वीप कर दिया है, उन्होंने चारों सीटें जीत ली हैं. रानाघाट दक्षिण से टीएमसी के मुकुट मणि अधिकारी ने बीजेपी के मनोज कुमार को हराया है. रायगंज से टीएमसी के कृष्णा कल्याणी ने बीजेपी के मानस कुमार घोष को, बागदा से टीएमसी की मधूपर्णा ठाकुर ने बीजेपी के बिनय कुमार बिस्वास को हराया है. 


एमपी की एक सीट बीजेपी के खाते में आई

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस का सीधा मुकाबला था. अमरवाड़ा से बीजेपी के कमलेश शाह ने  कांग्रेस के धीरेन सिंह को 3 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. 

बिहार की सीट निर्दलीय कैंडिडेट ने जीती

बिहार की रुपौल विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है, इस सीट से निर्दलीय कैंडिडेट शंकर सिंह ने जीत का परचम लहराया है. उन्होंने जेडीयू के कलाधर मंडल को 8 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. जबकि आरजेडी की बीमा भारती तीसरे नंबर पर रही हैं. 

पंजाब की एक सीट AAP ने जीती

पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट पर उपचुनाव हुआ था. इस सीट से आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत ने बाजी मार ली है, उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट शीतल अंगुरल को 37 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. 

Advertisement

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ DMK ने फहराया जीत का परचम

तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर सत्ताधारी डीएमके ने जीत हासिल की है. डीएमके के अन्नियुर शिवा @शिवाशनमुगम. ए ने पट्टाली मक्कल काची पार्टी के अन्बुमणि. सी को 67 हजार से अधिक वोटों से हराया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement