Advertisement

India Today Conclave 2021: अमित शाह से कितना अलग है कार्यकाल? जे पी नड्डा ने ये दिया जवाब

इंडिया टुडे समूह के इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 के 19वां संस्करण का शुक्रवार को आगाज किया गया. कॉन्क्लेव के पहले दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए और उन्होंने हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST
  • अमित शाह को बस एक ही फोन करना होता है
  • नड्डा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी सहयोग है
  • राजनाथ-अमित शाह के काम को आगे बढ़ा रहा हूं

India Today Conclave 2021: इंडिया टुडे समूह के इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 के 19वां संस्करण का शुक्रवार को आगाज किया गया. कॉन्क्लेव के पहले दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए और उन्होंन कहा कि राजनाथ सिंह और अमित शाह ने जो काम किए हैं, उसे हम आगे बढ़ा रहैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अमित शाह से अलग कुछ नहीं बल्कि वैसे ही काम कर रहे हैं. अमित शाह को बस एक ही फोन करना होता है, वो मैं करता रहता हूं. 

Advertisement

'इंडिया टुडे' के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने जेपी नड्डा से जब सवाल किया क्या दबाव रहता है कि अमित शाह उस स्थिति में क्या करते, आप अपने काम करने के तरीके को या चुनाव लड़ने-लड़ाने के तरीके को अलग कैसे मानते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि मैं यूपी का प्रभारी था. हमारे काम करने का जो तरीका है, कभी भी दिमाग में नहीं आता कि अमित शाह जी क्या करते. क्योंकि वो तो साथ ही हैं. एक फोन ही तो करना है और यही तो पूछना है कि हम इस स्थिति में क्या करना चाहिए. 

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमें सबका साथ मिलता है. प्रधानमंत्री भी रूचि लेते हैं. राजनीतिक दृष्टि से उनका पार्टिसिपेशन रहता है. मुझे व्यू पॉइंट को कहने में कोई दिक्कत भी नहीं होती है. हमें उनकी बात को हमेशा लेकर के साथ चलना होता है. ये कोई उधार नहीं लेना है. ये हमारा ही है. नेताओं में कुछ आ जाती है कि मुझे ये करना है तो समस्या आ जाती है. लेकिन मोदीजी के नेतृत्व में तय है कि हम सबको ये करना है...तो कोई दिक्कत नहीं होती.

Advertisement

नड्डा ने कहा कि जिस पार्टी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, कुशाभाउ ठाकरे, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अमित शाह जी अध्यक्ष रहे. जिस पार्टी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए. मैं हिमाचल के बहुत छोटे से शहर से आता था और कभी नहीं सोचा था कि अध्यक्ष बनूंगा, ये कभी नहीं सोचा था. लेकिन ये बीजेपी में ही संभव है.

उन्होंने कहा कि हम भारतीय राजनीतिक विचार से आते हैं. हम काडर बेस्ड पार्टी हैं और हमारी मास फॉलोइंग है. राजनाथ सिंह और अमित शाह ने जो काम उन्होंने छोड़ा, उसे आगे बढ़ाने का हम पर जिम्मा है. जब मैं अध्यक्ष बना तो अगले ही महीने कोरोना आ गया. लॉकडाउन लग गया. लेकिन चुनौति को अवसर में बदलने का मौका भी मिला. कोरोना काल में सेवा ही संगठन के नाम से काम किया. 

नड्डा ने कहा कि मैं खुश हूं जब सारी पार्टीयां आइसोलेशन में थीं, क्वारंटाइन थीं, कोई काम नहीं कर रही थीं, तब भाजपा ही थी जिसने काम किया. हमने मास्क बांटे, सैनिटाइजेशन किया, 50 करोड़ लोगों को फूड पैकेट बांटे. और ये सब डिजिटली हुआ. लॉकडाउन के 3 महीनों में मैंने 400 से ज्यादा सभाएं संबोधित की वर्चुअली. पहले किसी को मालूम भी नहीं था कि वर्चुअली मीटिंग क्या होती है, लेकिन बाद में 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement