Advertisement

India Today Conclave 2021 South: रजनीकांत को बीजेपी में लाने की कोशिशों पर बोले तमिलनाडु पार्टी प्रवक्ता, ‘BJP के सुपर स्टार नरेंद्र मोदी’

दक्षिण की राजनीति में फिल्मी सितारों का अपना बोलबाला रहा है. India Today Conclave 2021 South में इसी से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में तमिलनाडु से भाजपा प्रवक्ता नारायणन तिरुपति ने कहा कि पार्टी के पास अपने सुपर स्टार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.

तमिलनाडु बीजेपी प्रवक्ता नारायणन तिरुपति (Photo: India Today) तमिलनाडु बीजेपी प्रवक्ता नारायणन तिरुपति (Photo: India Today)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • ‘फिल्मी सितारों को पार्टी में शामिल कराना काम नहीं’
  • तमिलनाडु में राजनीतिक नेतृत्व का शून्य है
  • 'कई एमजीआर, रजनीकांत आए राजनीति में'

दक्षिण की राजनीति में फिल्मी सितारों का अपना बोलबाला रहा है. India Today Conclave 2021 South में इसी से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में तमिलनाडु से भाजपा प्रवक्ता नारायणन तिरुपति ने कहा कि पार्टी के पास अपने सुपर स्टार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. 

रजनीकांत को शामिल करने की इच्छा
India Today Conclave 2021 South में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री MGR और उनकी विरासत को लेकर सत्र में चर्चा चल रही थी. इस दौरान दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत के राजनीति में शामिल होने और फिर अंतिम समय में मना कर देने का भी जिक्र हुआ.
इसी क्रम में तमिलनाडु से बीजेपी प्रवक्ता नारायणन तिरुपति से पूछा गया कि राज्य में पार्टी अगले MGR के तौर पर किसको देखती है, क्या वह रजनीकांत हैं क्योंकि पार्टी लगातार उनसे संपर्क में रही है.

Advertisement

हमारे पास अपने सुपरस्टार नरेंद्र मोदी
पार्टी प्रवक्ता नारायणन तिरुपति ने कहा कि पार्टी पहले भी कह चुकी है कि बहुत सारे फिल्मी सितारों को पार्टी में लाना उसका काम नहीं है. पार्टी के पास अपने खुद के सुपरस्टार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. रही बात रजनीकांत की तो वह एक सज्जन पुरुष हैं और अगर वह राजनीति में आते हैं तो हमें खुशी होगी.

हम चाहते कई एमजीआर और रजनीकांत राजनीति में आएं
तिरुपति ने कहा कि हम किसी एक चेहरे को नहीं ढूंढ रहे. बल्कि हम तो चाहते हैं कि MGR और रजनीकांत जैसे कई और लोग राजनीति में आएं ताकि तमिलनाडु और बेहतर बन सके.

रजनीकांत का करेंगे स्वागत
उन्होंने कहा कि अगर रजनीकांत हमारी पार्टी में आना चाहते हैं. हमारी नीतियों का अपनाना चाहते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे. जब उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी बनाएंगे हमने तब भी उनका स्वागत किया था. राज्य का कल्याण ही हमारी मुख्य इच्छा है.

Advertisement

तमिलनाडु में नेतृत्व का शून्य, अब तक हुए सिर्फ 5 नेता
नारायणन तिरुपति ने कहा कि तमिलनाडु में मुख्य 5 नेता ही हुए. इनमें के. कामराज, सी. एन. अन्नादुरई, एमजीआर, एम. करुणानिधि और जे. जयललिता शामिल है. अभी राज्य में नेतृत्व का शून्य है, यह बात हम लंबे समय से कह रहे हैं, ऐसे में राज्य का कल्याण और महत्वपूर्ण हो जाता है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement