Advertisement

इंडिया टुडे के सर्वे से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल, शिंदे बोले- राजनीति में हमेशा दो और दो चार नहीं होते

इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' (देश का मिजाज) सर्वे किया है. सर्वे के मुताबिक अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं, तो महाराष्ट्र में बीजेपी की अगुवाई वाले NDA को बड़ा झटका लग सकता है. इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है. सभी नेताओं के अलग-अलग दावे हैं.

सीएम एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो) सीएम एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' (देश का मिजाज) सर्वे किया है. इस सर्वे के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल बढ़ गई है. इसमें कहा गया था कि अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं, तो इसमें महा विकास अघाड़ी (MVA) को लाभ हो सकता है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने इंडिया टुडे-सी वोटर के सर्वे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इस एजेंसी का सर्वे देश में सत्ता को लेकर सही तस्वीर दिखाता है.

Advertisement

शरद पवार ने सर्वे का जिक्र करते हुए दावा किया कि राज्य और देश में बीजेपी विरोधी माहौल है. उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण में महाराष्ट्र की 40 लोकसभा सीटों में से 34 पर एमवीए की जीत का अनुमान लगाया गया है. उन्होंने कहा कि यह सर्वे "सच्ची तस्वीर" दिखाता है.

शरद पवार ने कहा कि एनसीपी विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश कर रही है, ताकि बीजेपी का मुकाबला किया जा सके, लेकिन स्थानीय समीकरण में कुछ मुश्किलें हैं, उन्होंने कहा कि  एनसीपी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस थी, लेकिन दोनों दलों ने ऐसी मुश्किलों को पार कर लिया है.

इसी तरह उद्धव ठाकरे (यूबीटी) ने इंडिया टुडे के सर्वेक्षण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि अगर आज चुनाव होते हैं तो एमवीए 40 सीटें जीतेगा. 

Advertisement

इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सर्वेक्षण को लेकर आशंका जताई है. शिंदे ने महाराष्ट्र लोकसभा चुनावों को लेकर सर्वे में दिखाए गए आंकड़े को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उन्हें पता है कि सर्वे का सैंपल साइज क्या है. शिंदे ने कहा कि सर्वे में हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों पर  विचार नहीं किया गया. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि राजनीति में दो और दो हमेशा चार नहीं होते.

सीएम शिंदे ने कहा कि एमवीए सरकार ने अपने कार्यकाल में काम नहीं किया, जबकि हम उनके बैकलॉग को कवर करने के लिए दोगुनी तेजी से काम कर रहे हैं. फिर लोग हमें वोट क्यों नहीं देंगे? उन्होंने कहा कि हम 2024 के लोकसभा चुनावों के सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे और किसी भी चुनाव से नहीं डरेंगे.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement