Advertisement

सेना का रिटायर्ड जवानों को निर्देश- वर्दी पहनकर, मेडल लगाकर प्रदर्शन में न हों शामिल

सेना की वर्दी या मेडल को पब्लिक मीटिंग में शामिल होने या फिर विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनने के दौरान पहना नहीं जा सकता है. हालांकि अधिकारियों ने कहा कि रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों के प्रदर्शन में शामिल होने पर कोई रोक नहीं है.

सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसान (फोटो- पीटीआई) सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसान (फोटो- पीटीआई)
अभिषेक भल्ला
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST
  • सेना की वर्दी पहनकर प्रदर्शन में न जाएं रिटायर्ड सैन्यकर्मी
  • प्रदर्शन के दौरान सेना का मेडल भी न लगाएं
  • सेना ने रिटायर्ड सैन्यकर्मियों को याद दिलाए कानून

किसान आंदोलन में रिटायर्ड सैनिकों को यूनिफॉर्म और मेडल के साथ देखकर आर्मी ने चिंता जताई है. सेना ने केंद्रीय सैनिक बोर्ड को चिट्ठी लिखकर सेना से जुड़े नियमों की याद दिलाई है और कहा है कि आर्मी यूनिफॉर्म को पहनने और मेडल लगाने से जुड़े नियमों का पालन किया जाना जरूरी है. 

सूत्रों ने कहा कि सेना की वर्दी या मेडल को पब्लिक मीटिंग में शामिल होने या फिर विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनने के दौरान पहना नहीं जा सकता है. हालांकि अधिकारियों ने कहा कि रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों के प्रदर्शन में शामिल होने पर कोई रोक नहीं है.  

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक सैन्य मेडल को सामान्य पोशाक पर रिटायर्ड सैन्य कर्मियों के द्वारा गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, सर्विस दिवस, विजय दिवस और दूसरे आधिकारिक कार्यक्रमों के दौरान पहना जा सकता है.  

बता दें कि किसानों के साथ कुछ प्रदर्शनकारी सेना के गणवेश में दिखे थे, इसके बाद सेना ने ये एडवाइजरी जारी की है और रिटायर्ड सैनिकों से इस आदेश को पालन करने को कहा है. 

देखें: आजतक TV LIVE

सेना ने कहा है कि सेना की वर्दी को पहनने को लेकर सेवानिवृत सैन्यकर्मियों में जागरुकता लाना जरूरी है.  

वहीं सिख और पंजाब रेजिमेंट के मौजूदा जवानों को सेना ने कहा है कि वे मौजूदा नियमों के मुताबिक किसी भी प्रदर्शन का हिस्सा न बनें. 

बता दें कि कई ऐसे मामले देखने में सामने आए थे जब कुछ सैन्यकर्मी जो छुट्टी पर थे वे धरना प्रदर्शन में शामिल हुए और इसका वीडियो भी बनाया. इस बाबत एक सैन्य अधिकारी ने कहा, "यूनिट स्तर पर सैनिकों इस बाबत ताकीद कर दिया गया है, जिन जवानों को इसकी जानकारी नहीं भी है वो ऐसे विरोध प्रदर्शन का हिस्सा नहीं हो सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले एक सैन्यकर्मी का वीडियो धरनास्थल पर वायरल हो गया था, ये जवान वर्दी में था, बाद में जांच के दौरान पता चला कि ये जवान सेना से सेवानिवृत्त हो चुका था. 

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर पर 55 दिन से किसानों का धरना चल रहा है. चूंकि ज्यादातर प्रदर्शनकारी पंजाब से हैं, इसलिए एक चिंता है कि सिख बहुत पंजाब रेजिमेंट के जवानों को इस प्रदर्शन में खींचा जा सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement