
लोकसभा चुनाव में एनडीए को 293 सीटें मिलीं. इस एनडीए में 15 पार्टियां शामिल हैं. वहीं INDIA गठबंधन को 234 सीटें मिलीं, जिसमें 20 पार्टियां शामिल हैं. अब 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की बात करें तो झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस एक साथ है. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी बनता एकजुट दिख रहा है. जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन है तो हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की बात लगभग फाइनल है.
ऐसे में 'हल्ला बोल' में सवाल पूछा गया कि क्या INDIA गठबंधन का विधानसभा चुनावों में भी एकजुट होकर लड़ना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती नहीं बनेगी? इस पर एनडीए की सहयोगी पार्टी लोजपा (रामविलास) के प्रवक्ता ने जवाब देते हुए कहा कि अरविंद बाजपेयी ने कहा कि कोई चुनौती नहीं है. हम बार-बार इनको पटखनी देते हैं और ये बार-बार खड़े होने की कोशिश करते हैं. छत्तीसगढ़ में क्या माहौल था जब वहां के विधानसभा चुनाव हुए. कोई यकीन कर रहा था कि बीजेपी आएगी. राजस्थान में क्या माहौल था. लेकिन आई.
उन्होंने कहा कि चुनावी गणित अलग तरीके से चलता है. खाली गठबंधन काम नहीं करता. उसके लिए काम करना जरूरी है. लोगों के दिलों में राज करना जरूरी है. विकास करना जरूरी है. तब जाकर कहीं वोट बैंक बनता है. ना एक मुद्दे से हार होती है और ना एक मुद्दे से जीत होती है. आजकल ये जातिगत जनगणना करने की बात करते हैं. इनसे पूछिए जम्मू-कश्मीर में रिजर्वेशन किसने दिया है? 70 साल तक कांग्रेस का राज था. कभी सोचा है इस पर किसी ने?
यहां देखें आजतक का खास शो 'हल्ला बोल'-