Advertisement

अमेरिका में राहुल गांधी का सिखों पर बयान सही? कांग्रेस सोशल मीडिया प्रमुख ने 'Halla Bol' में दिया ये जवाब

कांग्रेस नेता ने कहा कि जो झूठ बोलना बीजेपी की आदत है. यहां पर झूठ परोसा गया. मैं चुनौती देती हूं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता को, जिसको मैं दुनिया की सबसे बड़ी फेक न्यू फैक्ट्री कहती हूं, उसके जनक अमित मालविया को, अगर हिम्मत है तो दिखाओ वो बयान जहां पर राहुल गांधी ने कहा कि हम आरक्षण खत्म कर देंगे.

बीजेपी प्रवक्ता पर कांग्रेस प्रवक्ता ने साधा निशाना बीजेपी प्रवक्ता पर कांग्रेस प्रवक्ता ने साधा निशाना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

अमेरिका दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी द्वारा सिखों को लेकर दिए बयान पर सियासी घमासन मचा हुआ है. बीजेपी लगातार राहुल गांधी और कांग्रेस को घेर रही है. वहीं केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने नेता विपक्ष को आतंकवादी तक कह दिया. इसी को लेकर आजतक के खास शो 'हल्ला बोल' में अंजना ओम कश्यप ने कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत से सवाल पूछा कि राहुल गांधी का सिखों पर दिया बयान सही है?

Advertisement

इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि जो झूठ बोलना बीजेपी की आदत है. यहां पर झूठ परोसा गया. मैं चुनौती देती हूं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता को, जिसको मैं दुनिया की सबसे बड़ी फेक न्यू फैक्ट्री कहती हूं, उसके जनक अमित मालविया को, अगर हिम्मत है तो दिखाओ वो बयान जहां पर राहुल गांधी ने कहा कि हम आरक्षण खत्म कर देंगे. एक बात याद रखना, इस देश ने इस संविधान पर यकीन करके आपको चार सौ पार नारे के बाद 240 पर ला पटका है और आपको बैसाखियों के सहारे कर दिया है. इस संविधान के साथ खिलवाड़ करने की सोचिएगा मत और इस संविधान की ताकत का हवाला राहुल गांधी ने इस चुनाव में दिया और जनता ने भरपूर हमारा सहयोग किया. 

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी तो आगे बढ़कर ये कहते हैं कि हम 50 परसेंट आरक्षण पर लिमिट खत्म कर देंगे. उनके बयानों को कब तक काट छाट करके अपनी दुकान चलाएंगे ये? इन सज्जन के कुछ झूठ में बयां कर देती हूं, क्योंकि दुनिया को जानना जरुरी है कि कितनी झूठ और फेक न्यूज की फैक्ट्री चलाकर यहां पर आए हैं. इन्होंने भारत यात्रा के दौरान राहुल गांधी के खिलाफ झूठ बोला कि राहुल गांधी उल्टी आरती कर रहे हैं. इनको पता ही नहीं है आरती अगर ऐसे की जाती है तो वो TV पर उलटी दिखती है, इसलिए ट्विटर ने इनको टैग किया. इन्होंने बोला जितेंद्र सिंह अलवर के, राहुल गांधी के जूते बांध रहे थे, फिर इनका झूठ सामने आ गया. इन्होंने तो इस देश के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू की अपनी भतीजी और अपनी बहनों के साथ की फोटो तक को दुष्कर्म बनाकर चलाया है. 

Advertisement

यहां देखें आजतक का खास शो 'हल्ला बोल'-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement