Advertisement

जहांगीरपुरी हिंसाः बुलडोजर कार्रवाई पर भड़के राहुल गांधी, कहा- 'बीजेपी को ये नहीं करना चाहिए'

राहुल गांधी ने लिखा, 'मोदी जी, महंगाई का दौर चल रहा है. इस दौरान बिजली कटौती से छोटे उद्योग धराशायी हो जाएंगे. जिससे भविष्य में नौकरियों का और नुकसान होगा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (File Pic) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (File Pic)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST
  • हिंसा के बाद जहांगीरपुरी में MCD ने बुलडोजर चलाया है
  • एमसीडी ने अवैध अतिक्रमण पर यह कार्रवाई की है

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा (Jahangirpuri Violence) के बाद बुलडोजर कार्रवाई ने राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने इस पूरे मामले को संवैधानिक मूल्यों का हनन बताया है. राहुल ने बीजेपी शासित एमसीडी द्वारा जहांगीरपुरी हिंसा के बाद बुलडोजर चलाने और सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी कार्रवाई जारी रखने पर आपत्ति जताई है.

Advertisement

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, यह भारत के संवैधानिक मूल्यों का हनन है. यह गरीबों और अल्पसंख्यकों का राज्य प्रायोजित लक्ष्य है. भाजपा को इसके बजाय उनके दिलों में नफरत को दूर करना चाहिए.

इससे पहले आज सुबह ही राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, 'मोदी जी, महंगाई का दौर चल रहा है. इस दौरान बिजली कटौती से छोटे उद्योग धराशायी हो जाएंगे. जिससे भविष्य में नौकरियों का और नुकसान होगा. इसलिए नफरत के बुलडोजर बंद करो और बिजली संयंत्रों को चालू करो.'

राजनीतिक खेल बहुत गंदा हो गया
वहीं, इस मामले पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि राजनीति का खेल अब बहुत ज्यादा गंदा हो गया. जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए शशि थरूर ने ट्वीट किया, बेबस और लाचार हर एक बंदा हो गया, अब राजनीतिक खेल बहुत गंदा हो गया.

Advertisement

समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, संविधान और सर्वोच्च न्यायालय की भावना के विरुद्ध दिल्ली के जहांगीरपुरी में चलाया गया बुलडोजर गंगा जमुनी तहजीब,अमन, सद्भावना और गरीब की रोटी छीनने का एक और भाजपाई प्रयास है, मानवाधिकार को कुचलने वाला ये संदेश विश्व पटल पर भारत की सांस्कृतिक और लोकतांत्रिक विरासत को धूमिल करेगा.

ये भी पढ़ेंः-

जहांगीरपुरी: देखें वो मंदिर जिस पर कार्रवाई न होने से फूटा कई लोगों का गुस्सा

बिकरू से जहांगीरपुरी... कैसे यूपी से वाया MP अब दिल्ली पहुंचा बुलडोजर


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement