Advertisement

मुंबई: ममता बनर्जी ने 'जय मराठा-जय बांग्ला' का दिया नारा, आज शरद पवार से करेंगी मुलाकात

मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में कहा, शिवसेना और टीएमसी का पुराना रिश्ता रहा है. ममता बनर्जी मुंबई आईं, हमने उनका स्वागत किया.

मुंबई में आदित्य ठाकरे ने ममता से की मुलाकात मुंबई में आदित्य ठाकरे ने ममता से की मुलाकात
मुस्तफा शेख
  • मुबंई,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • दो दिन के मुंबई दौरे पर हैं ममता बनर्जी
  • आदित्य ने कहा- TMC- शिवसेना का पुराना रिश्ता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो दिन के मुंबई दौरे पर हैं. ममता बनर्जी आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगी. इससे पहले मंगलवार को ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे और शिवसेना सांसद संजय राउत से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि मीटिंग 40 मिनट तक चली. इस दौरान ममता बनर्जी ने 'जय मराठा-जय बांग्ला' का नारा भी दिया. 

Advertisement

मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में कहा, शिवसेना और टीएमसी का पुराना रिश्ता रहा है. ममता बनर्जी मुंबई आईं, हमने उनका स्वागत किया. यह शिष्टाचार बैठक थी. इसमें कई मुद्दों पर बात हुई.

आदित्य ने कहा, सीएम उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी के बीच खास रिश्ता है. कोरोना के समय में भी दोनों में समन्वय रहा. हालांकि, उद्धव ठाकरे बायो बबल में हैं. ऐसे में मैं उनसे मिलने आया और हम इस रिश्ते को और आगे ले जाएंगे. 

ममता बनर्जी ने सिद्धिविनायक मंदिर में किए दर्शन
इससे पहले मंगलवार को ममता बनर्जी ने मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने उद्धव ठाकरे के जल्द ठीक होने की कामना भी की. ममता ने अच्छे दर्शन के लिए महाराष्ट्र सरकार, मंदिर प्रशासन को भी धन्यवाद कहा. इस दौरान ममता ने नारा दिया, जय मराठा, जय बांग्ला. 
 
आज शरद पवार से मिलेंगी ममता
ममता बनर्जी बुधवार को शरद पवार से उनके घर पर मिलेंगी. ठाकरे और पवार के अलावा ममता मुंबई में तमाम उद्योगपतियों के साथ भी बैठक करेंगी. वे उद्योगपतियों से बंगाल में निवेश की अपील करेंगी और उन्हें 22 अप्रैल को होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के लिए आमंत्रित करेंगी. 

Advertisement

उधर, ममता से मुलाकात के बाद राउत ने ट्वीट कर कहा, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. बंगाल की शेरनी से मिलना हमेशा आनंद की बात होती है. आदित्य ठाकरे ने मुंबई में उनका स्वागत किया. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने सीएम उद्धव के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement