Advertisement

पार्थ चटर्जी को बिजनेस एडवाइजरी समिति की बैठक में आमंत्रित करेगी पश्चिम बंगाल विधानसभा

विधानसभा का विस्तारित मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होगा और 22 सितंबर तक चलने की संभावना है. विधानसभा सचिवालय सूत्रों के अनुसार 12 सितंबर को होने वाली बैठक में बीए कमेटी के सभी सदस्यों के उपस्थित रहने का अनुरोध करते हुए पत्र जल्द ही भेजे जाएंगे.

जेल में बंद टीएमसी विधायक पार्थ चटर्जी जेल में बंद टीएमसी विधायक पार्थ चटर्जी
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 08 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:07 AM IST

पश्चिम बंगाल विधानसभा तृणमूल कांग्रेस के जेल में बंद विधायक पार्थ चटर्जी को 12 सितंबर को होने वाली बिजनेस एडवाइजरी समिति (बीए) की बैठक में उपस्थित होने का न्योता भेजेगी, ताकि अगले सप्ताह से होने वाले आगामी सत्र के कामकाज पर चर्चा की जा सके. दरअसल, विधानसभा का विस्तारित मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होगा और 22 सितंबर तक चलने की संभावना है.

Advertisement

विधानसभा सचिवालय सूत्रों के अनुसार 12 सितंबर को होने वाली बैठक में बीए कमेटी के सभी सदस्यों के उपस्थित रहने का अनुरोध करते हुए पत्र जल्द ही भेजे जाएंगे.

विधानसभा के एक अधिकारी ने कहा, "पार्थ चटर्जी अभी भी विधायक हैं और विधानसभा की बीए समिति के सदस्य हैं. इसलिए, भले ही वह जेल में हैं, नियमों के अनुसार उनके घर के पते पर भी एक पत्र भेजा जाएगा. हम जानते हैं कि वह नहीं आएंगे, लेकिन एक निमंत्रण पत्र भेजा जाना है." 

बता दें कि टीएमसी से निलंबित पार्थ चटर्जी को 23 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्कूल भर्ती घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. गंभीर आरोपों में घिरे पार्थ को ममता बनर्जी ने मंत्री पद से हटा दिया था इसके बाद 28 जुलाई को उन्हें पार्टी के सभी पदों से भी हटा दिया गया था. हालांकि वह अभी भी बिजनेस एडवाइजरी समिति के सदस्य बने हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement