Advertisement

RS Election: जयंत, सिब्बल, चिदंबरम का राज्यसभा जाना तय, बिहार में भी सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए

राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 मई थी. 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच की गई और 3 जून को नाम वापस का अंतिम दिन था. राज्यसभा की 245 सीटों में से इस साल 21 जून से 1 अगस्त के बीच 57 राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. 

बिहार में पांच सीट पर सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया बिहार में पांच सीट पर सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST
  • 15 राज्यों में 57 सीटों पर होगा चुनाव
  • 10 जून को पड़ेंगे वोट, काउंटिंग भी होगी

देश के 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. यूपी, बिहार, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और पंजाब में शुक्रवार को नाम वापसी के बाद सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गए हैं. हालंकि कुल 12 राज्यों में 46 राज्यसभा सीटें ऐसी हैं, जहां उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना जाना तय है. सभी राज्यसभा सीटों पर 10 जून को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इसी दिन काउंटिंग भी शाम 5 बजे से शुरू कर दी जाएगी. जानते हैं कि अब तक किस राज्य से किसको निर्विरोध चुन लिया गया है.

Advertisement

बिहार: यहां पांच सीट पर सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया है. बीजेपी से शंभू शरण पटेल और सतीश चंद्र दुबे, आरजेडी से मिसा भारती और फैयाज अहमद और जदयू से खीरू महतो को उम्मीदवार बनाया गया था.

यूपी: यहां 11 सीटों पर उतारे गए सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. बीजेपी ने 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इन प्रत्याशियों में लक्ष्मीकांत बाजपेयी, राधा मोहन दास अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव, मिथिलेश कुमार और के लक्ष्मण शामिल हैं. वहीं सपा के जावेद अली खान, आरएलडी के जयंत चौधरी और निर्दलीय कपिल सिब्बल भी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.

छत्तीसगढ़: यहां दो सीटों पर दो ही प्रत्याशी मैदान में हैं. कांग्रेस से रंजीत रंजन और राजीव शुक्ला प्रत्याशी थे, जिन्हें निर्विरोध चुन लिया गया है.

Advertisement

पंजाब: यहां दो सीटों पर दो ही प्रत्याशियों ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया था. इनमें से एक आम आदमी पार्टी से मशहूर पर्यावरण प्रेमी पद्मश्री संत बलबीर सिंह सीचेवाल और दूसरे समाज सेवी पद्मश्री विक्रमजीत साहनी हैं. दोनों को शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया है. 

तमिलनाडु: यहां छह सीटों का कोटा था. हर सीट पर एक उम्मीदवार मैदान में था इसलिए सभी को निर्विरोध चुन लिया गया है. यानी डीएमके से कल्याणसुंदरम, आर गिरिराजन और केआरएन राजेशकुमार, कांग्रेस से पी चिंदबरम और एआईडीएमके से सी वी षणमुगम और आर धर्मारी का राज्यसभा जाना तय हो गया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement