Advertisement

India Today Conclave 2021 South: ‘कमल हासन MGR की विरासत के असली वारिस’- MNM नेता श्रीप्रिया

दक्षिण भारत की राजनीति में MGR की विरासत पर कई लोग दावा करते रहे हैं. कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मय्यम (MNM) पार्टी की नेता और अभिनेत्री श्रीप्रिया ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा कि कमल हासन को लोगों ने MGR की विरासत का असली वारिस बनाया है.

MNM नेता श्रीप्रिया (Photo : India Today) MNM नेता श्रीप्रिया (Photo : India Today)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST
  • जनता ने सौंपी कमल हासन को MGR की विरासत
  • कमल हासन MGR की तरह बुद्धिमान और करिश्माई नेता
  • कमल हासन को राजनीति में लाना चाहते थे MGR

दक्षिण भारत की राजनीति में MGR की विरासत पर कई लोग दावा करते रहे हैं. कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मय्यम (MNM) पार्टी की नेता और अभिनेत्री श्रीप्रिया ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा कि कमल हासन को लोगों ने MGR की विरासत का असली वारिस बनाया है.

MGR करिश्माई और बुद्धिमान नेता
श्रीप्रिया ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (साउथ) के ‘लीगेसी ऑफ लीडरशिप : द मिसिंग आइकन्स’ सत्र की शुरुआत करते हुए कहा कि MGR एक करिश्माई नेता होने के साथ-साथ एक बुद्धिमान राजनेता थे. कई लोग उनकी विरासत पर दावा करते हैं लेकिन इन दोनों बातों का संगम कम देखने को मिलता है.

Advertisement

कमल हासन MGR के जैसे
श्रीप्रिया ने कहा कि जो लोग MGR की विरासत पर दावा करते हैं उनमें से कुछ नेता बुद्धिमान हो सकते हैं, कुछ करिश्माई हो सकते हैं. लेकिन जब भी इन दोनों गुणों के एक साथ होने की बात होगी तो वह नि:संदेह कमल हासन ही होंगे.

MGR कमल को लाना चाहते थे राजनीति में
श्रीप्रिया ने कहा कमल हासन MGR की विरासत के असली वारिस इसलिए नहीं हैं क्योंकि वह उनके साथ और उनको देखते हुए बड़े हुए. बल्कि MGR उनके गुरू रहे और कमल हासन ने उनसे सिनेमा-राजनीति दोनों गुर सीखे. MGR उनकी तारीफ करते थे और वह कमल हासन को राजनीति में लाना चाहते थे.

जनता ने सौंपी MGR की विरासत
MNM नेता श्रीप्रिया ने कहा कि कमल हासन ने कभी खुद नहीं कहा कि वह MGR की विरासत के वारिस हैं, बल्कि आम जनता ने कमल हासन को ये विरासत सौंपी है. जब लोग आपको यह जिम्मेदारी देते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा अवसर होता है और अवसर मिलने और अवसरवादी होने में एक बड़ा अंतर है.

Advertisement

ये भी पढ़ें 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement