Advertisement

कन्हैया कुमार जल्द हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल, राहुल गांधी से कर चुके हैं मुलाकात

जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार जल्द ही कांग्रेस का हिस्सा बन सकते हैं. कन्हैया कुमार और राहुल गांधी के बीच मुलाकात हो चुकी है और जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है.

कांग्रेस में शामिल होंगे कन्हैया कुमार? कांग्रेस में शामिल होंगे कन्हैया कुमार?
आनंद पटेल
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST
  • कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं कन्हैया कुमार
  • 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमाई थी किस्मत

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार जल्द ही कांग्रेस (Congress) पार्टी में शामिल हो सकते हैं. कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) इस मद्देनज़र कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात भी कर चुके हैं. 

कांग्रेस सूत्रों की मानें, तो पार्टी ने बिहार के विधानसभा चुनाव के दौरान कन्हैया कुमार को साथ आने का ऑफर दिया था. लेकिन तब ये संभव नहीं हो सका था. 

अब कन्हैया कुमार ने हाल ही में राहुल गांधी से मुलाकात की है. एक शीर्ष कांग्रेस नेता की मानें, तो पार्टी के पास कन्हैया कुमार के लिए प्लान है, जिसपर अमल किया जाएगा. 

बिहार में कांग्रेस जल्द ही अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर सकती है, ऐसे में इसी के बाद कन्हैया कुमार की कांग्रेस में एंट्री हो सकती है. 

नारेबाजी विवाद के बाद बटोरीं सुर्खियां, लड़ा था चुनाव

आपको बता दें कि दिल्ली में JNU के कैंपस में लगे विवादित नारों के मामले से कन्हैया कुमार चर्चा में आए थे और उसके बाद से ही वो देश के राजनीतिक गलियारों का हिस्सा हैं. कन्हैया कुमार लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करते रहते हैं. 

कन्हैया कुमार ने साल 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन वो हार गए थे. बिहार के विधानसभा चुनाव में कन्हैया कुमार ने सीपीआई-एम, सीपीआई के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका निभाई थी. कन्हैया कुमार की रैलियों में अक्सर भारी भीड़ जुटती है, ऐसे में कांग्रेस एक बड़े चेहरे को अपने साथ लाने की कोशिश में लगी है. 

गौरतलब है कि बिहार में कांग्रेस पार्टी ने इस बार महागठबंधन का हिस्सा बन चुनाव लड़ा था, जिसमें राजद बड़े भाई की भूमिका में थी. हालांकि, इसके बाद भी बिहार में एनडीए की ही सरकार बनी थी. बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कुल 19 सीटें मिल पाई थीं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement