Advertisement

'क्या हम यहां कुश्ती कर रहे हैं?', सिद्धारमैया से लड़ाई पर बोले कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार

वहीं अमित शाह द्वारा सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच अंदरूनी लड़ाई को लेकर दिए गए बयान पर शिवकुमार ने तंज कसते हुए कहा कि क्या हम यहां कुश्ती कर रहे हैं? बीजेपी के सीनियर नेता बीएस येदियुरप्पा, सीपी योगेश समेत कई नेता क्या कर रहे हैं?

डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

कर्नाटक में कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि सरकार का काम मंदिर बनाना नहीं है. उन्होंने पूछा कि क्या मंदिर और मस्जिद बनाना सरकार का कर्तव्य है? आपको संस्थानों का निर्माण करना चाहिए. तिरुपति भी बोर्ड है, सरकार को इसे नियंत्रित करना चाहिए. 

डीके शिवकुमार ने अमित शाह ने कहा कि वह भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे. मैं उन्हें बधाई देता हूं. हमने जो अबतक कहा उन्होंने उस पर मुहर लगा दी.  

Advertisement

इसके अलावा इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में सीएम बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस द्वारा किए गए चुनावी वादों को चुनाव से पहले रिश्वत बताया था. इसको लेकर पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि घोषणापत्र में जो कहा गया है वह रिश्वत नहीं है. अगर उनके पास सामान्य ज्ञान नहीं है तो मैं क्या कर सकता हूं. 

अमित शाह ने बयान पर शिवकुमार ने कसा तंज

वहीं अमित शाह द्वारा सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच अंदरूनी लड़ाई को लेकर दिए गए बयान पर शिवकुमार ने तंज कसते हुए कहा कि क्या हम यहां कुश्ती कर रहे हैं? बीजेपी के सीनियर नेता बीएस येदियुरप्पा, सीपी योगेश, यतना ये सभी क्या कर रहे हैं? बीजेपी में तो खुद अंदरूनी कलह चल रही है. वे हमारे बारे में क्या बोलेंगे?  

नई शिक्षा नीति लागू नहीं करेंगे: शिवकुमार

Advertisement

नई शिक्षा नीति को लेकर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम लागू नहीं करेंगे. मैं शिक्षा संस्थान चलाता हूं. अब बच्चा छह साल में पहली क्लास में पहुंचेगा. इससे एक साल बढ़ जाएगा. मैं पैरेंट्स की समस्याओं को जानता हूं. इसके साथ ही डीके ने कई अल्पसंख्यकों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने पर कहा कि ये कई जगहों पर हुआ है. हम इस पर काम कर रहे हैं. बीजेपी ने अधिकारियों के साथ मिलकर ऐसा किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement