Advertisement

AAP मॉडल और महिला वोटबैंक... कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की रणनीति

कर्नाटक चुनाव को लेकर जमीन पर कांग्रेस पार्टी काफी सक्रिय हो गई है. सोमवार को प्रियंका गांधी ने राज्य का दौरा किया है. उनकी तरफ से महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये देने का वादा किया गया है. इससे पहले 200 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान भी किया जा चुका है.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी
नागार्जुन
  • बेंगलुरू,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रचार भी शुरू कर दिया है, लोगों को बड़े-बड़े वादे किए जाने लगे हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी सोमवार को कर्नाटक पहुंची थीं. उन्होंने वहां पर एक रैली को संबोधित करते हुए सिर्फ बीजेपी पर निशाना नहीं साधा, बल्कि राज्य की महिलाओं को सशक्त करने का अपना प्लान भी समझाया. उनकी तरफ से ऐलान किया गया कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हर महिला को प्रति महीना 2000 रुपये दिए जाएंगे. डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिए ये पैसे महिलाओं तक पहुंचाए जाएंगे. पार्टी ने इसे गृह लक्ष्मी योजना नाम दिया है.

Advertisement

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की क्या रणनीति?

इस योजना के तहत कांग्रेस पार्टी हर महीना किसी भी घर की महिला मुखिया को 2000 रुपये देगी. इसका ऐलान करते हुए प्रियंका ने कहा कि ये देख दुख होता है कि बीजेपी राज्य को सिर्फ लूटने का काम कर रही है. 40 प्रतिशत कमीशन लेने का काम किया जा रहा है. दूसरी तरफ एलपीजी और दूसरी चीजों के दाम बढ़ रहे हैं. इस महंगाई का बोझ महिलाओं को उठाना पड़ रहा है. इस सब के ऊपर ये बीजेपी वाले महिलाओं के खिलाफ अत्याचार को बढ़ावा दे रहे हैं. जब पहले राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, तब अन्ना भाग्य, मनस्विनी जैसी कई योजनाओं को सफलतापूर्वक जमीन पर लागू किया गया था. तब महिला सशक्तिकरण पर खास जोर दिया जाता था.

क्या आम आदमी पार्टी से प्रेरित कांग्रेस? 

Advertisement

प्रियंका ने अपने संबोधन में इस बात पर भी जोर दिया कि अगर महिला सशक्त होंगी तो पूरा परिवार सशक्त होगा. इसी बात को समझते हुए कांग्रेस हर महिला को प्रति महीने 2000 रुपये देने का ऐलान करती है. इन पैसों से ये महिलाएं अपना घर चला पाएंगी. इस योजना से 1.5 करोड़ महिलाओं को लाभ पहुंचेगा. महिलाओं से बातचीत के दौरान प्रियंका ने कई तरह के सवाल भी पूछे. उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी राज में महिलाओं की जिंदगी में कोई बदलाव आया, क्या उन्हें नौकरी मिली, क्या उन्हें आजादी मिली. उनकी तरफ से आरोप लगाया गया कि बीजेपी के मंत्री राज्य में काम करने के लिए 40 फीसदी कमीशन ले रहे हैं. 

रणनीति में दिल्ली मॉडल की छाप

अब प्रियंका गांधी की ये सिर्फ एक रैली नहीं है, ये सिर्फ एक चुनावी ऐलान नहीं है. ये कांग्रेस की वो रणनीति है जिसके दम पर पार्टी राज्य में फिर सत्ता पर काबिज होना चाहती है. इस समय कांग्रेस द्वारा दो पहुलओं पर खास जोर दिया जा रहा है. एक तरफ पार्टी की तरफ 200 यूनिट फ्री बिजली जैसे ऐलान किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ महिलाओं को 2000 रुपये का वादा कर उन्हें भी अपने पाले में लाने की तैयारी है. कर्नाटक की जैसी राजनीति है, यहां पर महिला वोटरों की संख्या अच्छी खासी है. आंकड़ों में बात करें तो कर्नाटक की 224 सीटों में 49 प्रतिशत महिला वोटर हैं. अब कांग्रेस पार्टी इन्हीं 49 प्रतिशत महिलाओं पर अपना फोकस जमा रही है. सोमवार को तो सिर्फ 2000 रुपये देने का वादा हुआ है. कुछ दिनों में पार्टी महिलाओं के लिए पूरा अलग घोषणा पत्र लाने की तैयारी कर रही है.

Advertisement

इसी तरह कांग्रेस कुछ मामलों में अब आम आदमी पार्टी के पद चिन्हों पर भी चलती दिख रही है. जिस दिल्ली मॉडल के दम पर पार्टी ने पंजाब में प्रंचड बहुमत के साथ सरकार बनाई है, गुजरात में कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने का काम किया है. अब उसी दिल्ली मॉडल के कुछ पहलुओं को कांग्रेस अपनी रणनीति का हिस्सा बना रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि 200 यूनिट फ्री बिजली देने वाला वादा सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया है. दिल्ली में इसी तरह सस्ती बिजली देकर मिडिल क्लास वोटरों को पार्टी ने अपने पाले में किया है. पंजाब में भी सीएम भगवंत मान ऐसा ऐलान कर चुके हैं. अब कांग्रेस भी उसी तर्ज पर चुनावी मौसम में इस प्रकार की गारंटी दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement