Advertisement

टीपू सुल्तान में विश्वास रखने वाली कांग्रेस कर्नाटक के लिए कुछ नहीं कर सकती: अमित शाह

कर्नाटक चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने जोरदार प्रचार शुरू कर दिया है. उनकी तरफ से एक जनसभा में कांग्रेस पर बड़ा वार किया है. जोर देकर कहा गया है कि टीपू सुल्तान की विचारधारा में विश्वास रखने वाले कर्नाटक के लिए कुछ भी अच्छा नहीं कर सकते हैं.

गृह मंत्री अमित शाह (पीटीआई) गृह मंत्री अमित शाह (पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

कर्नाटक चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, जमीन पर पार्टियों के बीच में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. जोर देकर कहा गया है कि जो लोग टीपू सुल्तान की सोच में विश्वास रखते हों, वो कर्नाटक का कोई भला नहीं कर सकते. शाह ने जेडीएस को लेकर भी यहीं आरोप लगाया है. उन्होंने उस पार्टी को भी कर्नाटक के लिए अच्छा नहीं बताया.

Advertisement

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब मैं यहां आया हूं, आप लोगों से ही पूछता हूं. आपको उस जेडीएस और कांग्रेस के लिए वोट करना चाहिए जो टीपू सुल्तान में मानते हैं या उस बीजेपी में जो रानी अब्बक्का में विश्वास रखती है. किसे इस राज्य में अगली सरकार बनानी चाहिए, उस बीजेपी को देशभक्तों की पार्टी है जो जिसे पीएम मोदी का मार्गदर्शन मिल रहा है, या उस कांग्रेस को जिसने कर्नाटक को गांधी परिवार के लिए एक एटीएम की तरह इस्तेमाल किया. अब शाह ने कांग्रेस पर तो हमला किया, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की जमकर तारीफ की.

कांग्रेस ने क्या वादे किए?

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि किसानों के लिए येदियुरप्पा ने इतना शानदार काम किया था, लोग आज भी उन्हें याद रखते हैं. जब बीजेपी यहां पर रही है, कर्नाटक विकास के रास्ते पर चला है. पूरा देश येदियुरप्पा को याद रखता है. अब एक तरफ बीजेपी जमीन पर अपना प्रचार तेज कर रही है तो कांग्रेस भी जनता के बीच जा बड़े-बड़े वादे कर रही है. इन्हीं वादों में से एक है कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हर महिला को प्रति महीना 2000 रुपये देना. इस योजना के तहत कांग्रेस पार्टी हर महीना किसी भी घर की महिला मुखिया को 2000 रुपये देगी. इस समय कांग्रेस द्वारा दो पहुलओं पर खास जोर दिया जा रहा है. एक तरफ पार्टी की तरफ 200 यूनिट फ्री बिजली जैसे ऐलान किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ महिलाओं को 2000 रुपये का वादा कर उन्हें भी अपने पाले में लाने की तैयारी है. कर्नाटक की जैसी राजनीति है, यहां पर महिला वोटरों की संख्या अच्छी खासी है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement