Advertisement

सिर्फ वादे नहीं गारंटी कार्ड के साथ जनता के बीच जाएगी कांग्रेस, कर्नाटक चुनाव में पार्टी की रणनीति

असल में कांग्रेस ने शुक्रवार को एक अहम मीटिंग की. उस बैठक में फैसला लिया गया कि डोर टू डोर कैंपेन के जरिए जनता के बीच योजनाओं का प्रचार किया जाएगा. इसमें 200 यूनिट फ्री बिजली और गृह लक्ष्मी योजना पर जोर दिया जाएगा.

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की रणनीति कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की रणनीति
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

कर्नाटक चुनाव को लेकर जमीन पर कांग्रेस पूरी तरह सक्रिय हो गई है. पार्टी की तरफ से बड़े-बड़े वादे तो किए ही जा रहे हैं, इसके साथ-साथ उन वादों का प्रचार ठीक तरह से हो, इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है. इसी कड़ी में अब चुनावी मौसम में कांग्रेस लोगों को गारंटी कार्ड बांटने वाली है. इन गारंटी कार्ड के जरिए मुफ्त बिजली और महिलाओं को दिए जाने वाले 2000 रुपये वाले वादे को प्रमोट किया जाएगा.

Advertisement

असल में कांग्रेस ने शुक्रवार को एक अहम मीटिंग की. उस बैठक में फैसला लिया गया कि डोर टू डोर कैंपेन के जरिए जनता के बीच योजनाओं का प्रचार किया जाएगा. इसमें 200 यूनिट फ्री बिजली और गृह लक्ष्मी योजना पर जोर दिया जाएगा. कोशिश ये रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा घरों तक जाया जाए और उन्हें कांग्रेस का गारंटी कार्ड दिया जाए. अब कांग्रेस इस बार कर्नाटक चुनाव के लिए अलग ही रणनीति पर काम कर रही है. एक तरफ उसका खास फोकस आम आदमी पार्टी वाले मॉडल पर दिख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड भी वो खुद ही जनता के बीच ले जाने की तैयारी कर रही है.

चुनावी मौसम में कांग्रेस ने फैसला किया है कि वो बीजेपी की तीन साल की विफलताओं को भी जनता के बीच लेकर जाएगी. एक चार्जशीट के जरिए जनता को जागरूक करने का काम किया जाएगा. कांग्रेस का दावा है कि इस बार राज्य में परिवर्तन की लहर है और जनता बीजेपी से त्रस्त हो चुकी है. कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी राज्य का दौर किया था. उनकी तरफ से कहा गया था इस राज्य में बिना कमीशन के कोई काम नहीं होता. जनता अब बदलाव चाहती है. प्रियंका ने अपने संबोधन में इस बात पर भी जोर दिया कि अगर महिला सशक्त होंगी तो पूरा परिवार सशक्त होगा. इसी बात को समझते हुए कांग्रेस हर महिला को प्रति महीने 2000 रुपये देने का ऐलान करती है. इन पैसों से ये महिलाएं अपना घर चला पाएंगी. इस योजना से 1.5 करोड़ महिलाओं को लाभ पहुंचेगा.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement