Advertisement

कर्नाटक: कांग्रेस से इस्तीफे के बाद बीजेपी में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रमोद मधवाराज

कर्नाटक में सिद्धरमैया की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रमोद मधवाराज इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सीएम बोम्मई ने पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया.

बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेता
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST
  • कर्नाटक में कांग्रेस के बड़े नेता का इस्तीफा
  • सिद्धरमैया सरकार में थे कैबिनेट मंत्री
  • बीजेपी में शामिल हुए प्रमोद मधवाराज

कर्नाटक में कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रमोद मधवाराज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने आज ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. उन्हें हाल ही में कर्नाटक कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया था. 

 
सिद्धरमैया की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रमोद मधवाराज ने अपना इस्तीफा कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को भेजा था. इस्तीफे के कुछ ही घंटों के बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए. कर्नाटक के सीएम बोम्मई और कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष ने पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया है. उन्हें हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया था. वो कर्नाटक के कोली समुदाय से आते हैं. मधवाराज कर्नाटक की उडुपी सीट से 2013 में विधायक बने थे. पहले ही ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि प्रमोद जल्दी ही बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं.

Advertisement

2016 में कर्नाटक सरकार में थे मंत्री

प्रमोद मधवाराज को 2016 में कांग्रेस की सिद्धरमैया सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. उन्हें युवा, खेल और फिशरीज विभाग दिया गया था. इस सरकार में वो कर्नाटक के 10वें सबसे मंत्री थे. उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव से पहले जनता दल (सेक्युलर) ज्वॉइन कर ली थी, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनकी सीट के लिए प्रचार किया क्योंकि जेडीएस का कांग्रेस से गठबंधन था. उन्होंने भाजपा की शोभा करंदलाजे के खिलाफ उडुपी-चिकमंगलूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement