Advertisement

कर्नाटक में फिर गोलबंदी, येदियुरप्पा से नाराज 15 BJP MLA दिल्ली कूच करने की तैयारी में

बीएस येदियुरप्पा ने 13 जनवरी को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया और 7 नए चेहरों को जगह दी. बीजेपी विधायकों का कहना है कि मंत्रिमंडल में वैसे लोगों को जगह दी गई है जो पहले से ही सत्ता का सुख भोगते आए हैं और इन्हें मंत्री बनाने के लिए तय किया गया पैमाना गलत है.

कर्नाटक के CM बीएस येदियुरप्पा (फोटो- पीटीआई) कर्नाटक के CM बीएस येदियुरप्पा (फोटो- पीटीआई)
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 20 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST
  • येदियुरप्पा के खिलाफ गोलबंद हो रहे अपने ही 15 एमएलए
  • दिल्ली आकर आलाकमान से मिलने की तैयारी
  • मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराज हैं विधायक

कैबिनेट विस्तार करने के बाद कर्नाटक के सीएम बी एस येदियुरप्पा को अपने ही विधायकों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. अब बीजेपी के ही 15 विधायक अपने ही सरकार के खिलाफ बागी होते जा रहे हैं. ये विधायक एक दूसरे से संपर्क में हैं, और येदियुरप्पा की शिकायत करने दिल्ली आलाकमान के पास आने की योजना बना रहे हैं. 

Advertisement

बीएस येदियुरप्पा ने 13 जनवरी को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया और 7 नए चेहरों का जगह दी. बीजेपी विधायकों का कहना है कि मंत्रिमंडल में वैसे लोगों को जगह दी गई है जो पहले से ही सत्ता का सुख भोगते आए हैं और इन्हें मंत्री बनाने के लिए तय किया गया पैमाना गलत है.  

बगावत के तेवर अपना रखे इन विधायकों का मानना है कि सरकार वरिष्ठ मंत्रियों और एमएलसी को पद से बाहर करें और युवा टीम के लिए जगह बनाए जो अगले दो दशकों तक पार्टी की रणनीति तैयार कर सके. बीजेपी विधायक शिवानगौडा नायक ने कहा, "जो मंत्री सरकार में 20 महीने तक रह चुके हैं उन्हें हटाकर युवा चेहरों को जगह दी जानी चाहिए, वरिष्ठ मंत्रियों को पार्टी के लिए काम करना चाहिए और 2023 के चुनाव के लिए रणनीति बनानी चाहिए. 

Advertisement

देखें: आजतक TV LIVE

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव एमएलए रेणुकाचार्य भी सप्ताह में दो बार दिल्ली आ चुके हैं, कैबिनेट में फेरबदल से वह भी नाराज हैं और पार्टी आलाकमान से मिलने के लिए समय मांग रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और संघ के एक वरिष्ठ नेता से मुलाकात की. 

हालांकि इस बात की कम ही संभावना है कि बीजेपी आलाकमान एक बार फिर राज्य में कैबिनेट में फेरबदल की सहमति देगी. विधायकों का मानना है कि अगर आलाकमान अप्रैल तक उनकी मांग पर राजी हो जाती है तो सीनियर मंत्रियों की कैबिनेट से विदाई की जा सकती है. 

इस बीच मंत्रिमंडल में शामिल किए गए मंत्रियों को पदों का बंटवारा गुरुवार को किया जाएगा. बता दें कि येदियुरप्पा पहले ही कह चुके हैं कि जिन्हें मंत्रिमंडल विस्तार से समस्या है वो जाकर आलाकमान से बात करें, लेकिन सार्वजनिक रूप से बयान न दें. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement