Advertisement

केरल में कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष केसी रोजाकुट्टी ने दिया इस्तीफा

मीडिया से बातचीत में केसी रोजाकुट्टी ने बताया कि वह पार्टी में लगातार चल रही गुटबाजी से परेशान थीं, जिसके बाद ही उन्होंने कांग्रेस को छोड़ने का फैसला किया है. हालांकि ऐसा करने पहले उन्होंने कई बार चर्चा की, जिसके बाद यह कदम उठाया.

केरल में कांग्रेस को झटका (सांकेतिक फोट) केरल में कांग्रेस को झटका (सांकेतिक फोट)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST
  • केरल में 6 अप्रैल को वोटिंग होनी है
  • गुटबाजी के चलते दिया इस्तीफा

केरल में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लगा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष केसी रोजाकुट्टी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने पार्टी से इस्तीफा दिया था. केरल में 6 अप्रैल को वोटिंग होनी है, जबकि नतीजे 2 मई को आएंगे.  

मीडिया से बातचीत में केसी रोजाकुट्टी ने बताया कि वह पार्टी में लगातार चल रही गुटबाजी से परेशान थीं, जिसके बाद ही उन्होंने कांग्रेस को छोड़ने का फैसला किया है. हालांकि ऐसा करने पहले उन्होंने कई बार चर्चा की, जिसके बाद यह कदम उठाया.

Advertisement

इससे पहले पीसी चाको ने भी पार्टी में गुटबाजी की बात कही थी. पीसी चाको राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो चुके हैं. पीसी चाको ने कहा था कि केरल में कांग्रेस दो धड़ों में काम कर रही है, टिकट वितरण में भी सही तरीके से फैसले नहीं लिए गए थे. यही कारण रहा कि उन्होंने पार्टी को छोड़ने का कदम उठाया था.

गौरतलब है कि केरल में कांग्रेस को लगातार कई झटके लगे हैं. पीसी चाको के अलावा विजयन थॉमस ने भी पार्टी छोड़ दी थी. साथ ही बीते दिनों ही वायनाड जिले के कई कांग्रेस नेताओं ने इस्तीफा सौंप दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement