Advertisement

केरल: कृषि कानून के खिलाफ विधानसभा का विशेष सत्र, नए नियम रिजेक्ट करेगी CPM सरकार

केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने कहा कि केरल की कैबिनेट ने फैसला लिया है कि 23 दिसंबर को विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया जाए, ये सेशन बजट सत्र से पहले बुलाया जाएगा. इस सत्र में कृषि कानून पर चर्चा की जाएगी, और कृषि कानून को खारिज किया जाएगा.

केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन (फोटो-पीटीआई) केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन (फोटो-पीटीआई)
गोपी उन्नीथन
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST
  • केरल सरकार का बुलाया गया विशेष सत्र
  • कृषि कानून को रिजेक्ट करेगी सरकार

केरल की सरकार ने प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन और नए कृषि कानून के विरोध में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया है. केरल की सीपीएम पार्टी की सरकार 23 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी और नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पास करेगी. 

केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने कहा कि केरल की कैबिनेट ने फैसला लिया है कि 23 दिसंबर को विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया जाए, ये सेशन बजट सत्र से पहले बुलाया जाएगा. इस सत्र में कृषि कानून पर चर्चा की जाएगी, और कृषि कानून को खारिज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केरल सरकार संघर्ष कर रहे किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है.  

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इस प्रस्ताव का मतलब यह है कि केरल में नया कृषि कानून नहीं लागू होगा. सूत्रों के मुताबिक न सिर्फ केरल का सत्ता पक्ष, बल्कि विपक्ष भी नए कृषि कानूनों के खिलाफ है. 

इस बीच दिल्ली-एनसीआर की सीमा पर पिछले 26 दिन से नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसानों और सरकार के बीच पांच दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन इस गतिरोध का कोई हल नहीं निकला है. सरकार MSP को बरकरार रखने को लेकर लिखित गारंटी दे चुकी है, लेकिन किसान नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर तुले हुए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement