Advertisement

MyGov.in वेबसाइट पर केरल-तमिलनाडु की स्पेलिंग गलत, थरूर का तंज- नाम सीखने का कष्ट करें

शशि थरूर ने केंद्र सरकार की ओर से संचालित MyGov.in वेबसाइट की एक खामी को उजागर किया है. उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट को चलाने वाले हिंदी राष्ट्रवादी कृपया हमारे राज्यों के नाम सीखने का कष्ट करें. इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (फाइल फोटो- PTI) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (फाइल फोटो- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने केंद्र सरकार की ओर से संचालित वेबसाइट को लेकर ट्वीट किया है. थरूर ने इस वेबसाइट पर एक बड़ी गलती को चिह्नित किया है. इसके साथ ही थरूर ने कहा कि इस गलती को सुधारा जाए.

दरअसल, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने MyGov.in को लेकर कहा है कि हम सभी दक्षिण भारतवासी आभारी होंगे अगर MyGov.in को संचालित करने वाले हिंदी राष्ट्रवादी कृपया हमारे राज्यों के नाम सीखने का कष्ट करें.

Advertisement

 

शशि थरूर ने एक फोटो शेयर किया है. इसमें केरल और तमिलनाडु की स्पेलिंग गलत लिखी गई है. इसमें मार्क करते हुए शशि थरूर ने कहा कि प्लीज हमारे राज्यों के नाम सीखने का कष्ट करें.


शशि थरूर के इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 24 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही कई लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि सैकड़ों लोगों ने  थरूर के इस ट्वीट को री-ट्वीट किया है. इस पर लोग अलग-अलग तर्क रख रहे हैं. 

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement