Advertisement

किसान आंदोलन पर बोले जे पी नड्डा- बीजेपी को जमीन पर कोई नहीं हिला सकता

किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 के मंच पर हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों से बातचीत के लिए हम आज भी तैयार है, लेकिन किसानों के लिए हमारी सरकार ने जितना काम किया है. वो काम पिछली सरकारें नहीं कर सकी थी.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST
  • किसानों से बातचीत के लिए हम तैयार हैं- नड्डा
  • मोदी सरकार ने किसानों के सबसे ज्यादा काम किए
  • किसानों के बहाने नड्डा ने विपक्ष पर साधा निशाना

कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन के एक साल होने जा रहे हैं, लेकिन सरकार कानून रद्द करने पर राजी नहीं है. ऐसे में किसान आंदोलन भ पीछे हटने को तैयार नहीं है. किसान आंदोलन से जुड़े सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 के मंच पर बेबाकी से जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों से बातचीत के लिए हम आज भी तैयार है. किसानों के सहारे बीजेपी की जमीन नहीं हिला पाएंगे.

Advertisement

जेपी नड्डा ने कहा कि हमें समझना होगा कि किसान नेता, किसानों का नेता, ये नारा लेकर कई राजनेता देश में किसान नेता के नाम से पहचाने गए हैं. बहुत दिनों के बाद किसानों के बारे में चर्चा हुई. हम मंत्री भी रहे. 22 हजार बजट होता था. अब 1.23 लाख करोड़ बजट है. ये ( विपक्ष) कर्ज माफी करके अपने आपको किसान का चैंपियन समझने लगे हैं. वहीं, हमारी सरकार ने 10 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से पहुंचाए हैं.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कभी कोई किसान सोच सकता था कि उसे पेंशन मिलेगी, उसे पेंशन मिलने लग गई. कभी किसी ने सोचा था कि उर्वरक की बोरी 2400 की बोरी 1200 में मिलने लगी. डेढ़ गुना एमएसपी मिलेगी. खरीदी हुई है. एमएसपी थी, है और रहेगी और हम एमएसपी पर खरीदारी जारी रखेंगे. ये काम हमारी सरकार ने करके दिखाया. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि आप एक पेन बनाते हो तो उसे बेचने का अधिकार आपको सब जगह है, लेकिन किसान फसल उगाता है तो वो फसल मंडी में ही बेच सकता है ये 70 साल की पाबंदी है या छूट है. हमारी सरकार ने किसानों की फसल को देश में कहीं भी बेचने की व्यवस्था की है. किसानों को साथ 11 दौर की बातचीत हुई. अभी सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसको सस्पेंड करो, हमने सस्पेंड कर दिया. इसके बाद भी किसान आंदोलन कर रहें.

जेपी नड्डा ने कहा कि जब हम किसानों से बात करने को तैयार हैं. हम आपके प्रोविजन को सस्पेंड करके बात करने को तैयार हैं. आप घोड़े को पानी के पास तक ले जा सकते हैं लेकिन उसे पानी पीने के लिए मजबूर नहीं कर सकते. बीजेपी इस तरीके से जमीन पर हिलाई नहीं जा सकती. जमीन पर भारत की जनता मुंह तोड़ जवाब देती है.

उन्होंने कहा कि हम आज भी बातचीत के लिए तैयार हैं. आपकी कुर्सी चली गई, इसलिए आप हल्ला करना शुरू करो, तो ये पीड़ा निकल रही है. हम तो बूथ पर काम करने वाले लोग हैं. कौन जानबूझकर गड़बड़ कर रहा है और कौन गलती से गड़बड़ कर रहा है, ये पता है. मैं कहना चाहता हूं डेमोक्रेटिक प्रोसेस इस तरह कर्व नहीं होते. पेशेंस जरूरी है कि विपक्ष में काम करने की. जिसे पेशेंस नहीं, वो विपक्ष में काम कर ही नहीं सकता. (राहुल को बता रहे हैं या अखिलेश को) जो सुन ले उसको भला.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement