Advertisement

Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat: मंच से टिकैत ने लगवाए अल्लाहु-अकबर और हर-हर महादेव के नारे

मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत के मंच से किसान नेता राकेश टिकैत ने अल्लाहु अकबर और हर-हर महादेव के नारे लगवाए.  इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्लाहु अकबर और हर-हर महादेव के नारे पहले भी लगते थे और आगे भी लगेंगे.

किसान नेता राकेश टिकैत. (फाइल फोटो) किसान नेता राकेश टिकैत. (फाइल फोटो)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST
  • केंद्र सरकार पर राकेश टिकैत ने साधा निशाना
  • मंच से लगवाए अल्लाहु-अकबर और हर-हर महादेव के नारे

मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत के मंच से किसान नेता राकेश टिकैत ने अल्लाहु अकबर और हर-हर महादेव के नारे लगवाए.  इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्लाहु अकबर और हर-हर महादेव के नारे पहले भी लगते थे और आगे भी लगेंगे.

बीजेपी की आलोचना करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ये लोग बांटने का काम करते हैं, दंगा करवाने का काम करते हैं लेकिन हमें इन्हें रोकना है. हमें तोड़ना नहीं, बल्कि जोड़ने का काम करना है.

Advertisement

टिकैत ने कहा कि पहले भी अल्लाहु-अकबर और हर-हर महादेव के नारे साथ-साथ लगाए जाते थे और आगे भी लगेंगे. उन्होंने भीड़ से अल्लाहु-अकबर और हर-हर महादेव के नारे भी लगवाए. उन्होंने कहा, यूपी की जमीन को दंगा करवाने वालों को नहीं देंगे.

राकेश टिकैत रविवार को मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान टिकैत ने ये भी कहा कि ये लड़ाई तीन काले कानूनों से शुरू हुई. 28 जनवरी को आंदोलन का कत्ल होता. हजारों की फोर्स थी, हम कम लोग थे, लेकिन डटे रहे.

मांग पूरी होने तक नहीं हटेंगे 

टिकैत ने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक हम वहां से हटेंगे नहीं. हम किसी भी कीमत पर वहां से नहीं जाएंगे. हमें फसलों पर एमएसपी की गारंटी चाहिए और जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी, तब तक पूरे देश में संयुक्त मोर्चा आंदोलन करेगा. 

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- महापंचायत के मंच से बोले टिकैत- हम हटने वाले नहीं हैं, हम डटे रहेंगे

उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमत पर आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था 2022 से फसल में दाम दोगुने होंगे, 3 महीने बचे हैं, हम इसका प्रचार करेंगे. राकेश टिकैत ने मंच से कहा कि 9 महीने से आंदोलन हो रहा है लेकिन सरकार ने बात करना बंद कर दिया है. सैंकड़ों किसानों के लिए एक मिनट का मौन नहीं किया.

राकेश टिकैत ने मंच ये भी आह्वान किया कि देश में बड़ी मीटिंग करनी होगी. सिर्फ मिशन UP नहीं देश बचाना होगा. बेरोजगारी और जिस तरह से चीज बेची जा रही है, उसकी अनुमति किसने दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement