Advertisement

मोदी सरकार ने 'अम्फान' और कोरोना के लिए नहीं दी आर्थिक मदद, 'Yaas' से निपटने में दे साथ: ममता

ममता बनर्जी ने कहा, पिछले साल अम्फान तूफान के दौरान एक हजार करोड़ रुपये एडवांस में दिए गए थे. जो असल में हमारे ही पैसे थे और हमें ही उधार में दिए गए. पिछले साल केंद्र सरकार ने हमें कुछ नहीं दिया और ना ही हमने अबतक कोविड के लिए कुछ पाया है.  

ममता बनर्जी ने केंद्र से लगाई मदद की गुहार (फोटो- पीटीआई) ममता बनर्जी ने केंद्र से लगाई मदद की गुहार (फोटो- पीटीआई)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST
  • केंद्र सरकार ने पिछली बार तूफान से राहत में नहीं दिया साथ
  • हमारे हिस्से के पैसे हमें दिए गए उधार
  • कोरोना से निपटने के लिए भी नहीं मिली कोई मदद

देश के पूर्वी तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) का असर दिखना शुरू हो गया है. ओडिशा के तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो गई है. बंगाल की खाड़ी में उठने वाला चक्रवाती तूफान यास (Cyclonic Storm Yaas) आज (24 मई) ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में दस्तक दे सकता है.

वहीं राज्य सरकार की तैयारियों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमारा कंट्रोल रूम 24x7 काम कर रहा है. हमलोग ज्यादा से ज्यादा लोगों को वहां से निकाल रहे हैं. हमने अलग अलग जिलों में 4000 रिलीफ सेंटर बनाए हैं, जहां पर लोगों को फिलहाल रखा जा रहा है. मैं लोगों से अपील करना चाहती हूं कि वो सावधानी पूर्वक घरों से बाहर निकलें, बिना आवश्यकता के बाहर निकलने से बचें और फिलहाल फ्लड शेल्टर्स में ठहरें.

Advertisement

मछुआरों को सलाह है कि वो सरकारी आदेशों का पालन करें और समुद्र की तरफ ना जाएं. 1000 पावर रेस्टोरेशन टीम और 450 टेलीकॉम रेस्टोरेशन को तैयार रखा गया है. चक्रवाती तूफान के खत्म होते ही वह काम पर लग जाएंगे. हमारा टारगेट है कि 10 लाख लोगों को खतरे वाले इलाके से बाहर निकाल लें.

मैं सर्विस को दोबारा से बहाल करने में सभी स्टेकहोल्डर्स की मदद चाहती हूं. पिछले साल अम्फान तूफान के दौरान एक हजार करोड़ रुपये एडवांस में दिए गए थे. जो असल में हमारे ही पैसे थे और हमें ही उधार में दिए गए. पिछले साल केंद्र सरकार ने हमें कुछ नहीं दिया और ना ही हमने अबतक कोविड के लिए कुछ पाया है.  

और पढ़ें- आंध्र प्रदेश: उखड़ती सांसों पर भारी ना पड़ जाए 'Yaas', ओडिशा से बढ़ाई गई ऑक्सीजन सप्लाई

Advertisement

बता दें, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य क्षेत्र में बना निम्न दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. इसके अगले 12 घंटे में तेज होने और 24 घंटे में भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए तैयारियां जारी हैं.

चक्रवात के उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर धीरे-धीरे बढ़ने और अगले 24 घंटों के दौरान भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने का पूर्वानुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चक्रवात के 26 मई को भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने का अनुमान है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement