Advertisement

अधीर रंजन, मेनका गांधी, अर्जुन मुंडा, राजीव चंद्रशेखर, नवनीत राणा, संजीव बालियान, आर. के. सिंह... संसद में एक्टिव चेहरों में कौन-कौन इस बार नहीं दिखेगा?

पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के सीनियर नेताओं में शामिल 5 बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी को हार सामना करना पड़ा. इस सीट से टीएमसी कैंडिडेट यूसुफ पठान ने फतह हासिल की है, जबकि अधीर रंजन चौधरी 85022 वोटों से चुनाव हार गए.

संसद में एक्टिव चेहरों में कौन-कौन इस बार नहीं दिखेगा? (फाइल फोटो) संसद में एक्टिव चेहरों में कौन-कौन इस बार नहीं दिखेगा? (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के नतीजे आ चुके हैं और केंद्र में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने वाली है. एनडीए को 293 सीटों पर और INDIA ब्लॉक को 234 सीटों पर जीत मिली है. अगर भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो, इस बार नंबर गेम में पीछे हुई है, तो वहीं कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने संसद में बढ़त बनाई है. सबसे चौंकाने वाले नतीजे उत्तर प्रदेश से आए हैं, जहां पर अखिलेश यादव को फायदा होता दिखा है. इन सभी समीकरणों के बीच एक और पहलू गौर करने वाला है कि इस बार लोकसभा में कुछ ऐसे चेहरों की गैर-मौजूदगी होगी, जो हमेशा एक्टिव रहा करते थे और सुर्खियों में रहते थे. आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में किस पार्टी के कौन से नेता शामिल हैं.

Advertisement

अधीर रंजन चौधरी 

पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के सीनियर नेताओं में शामिल 5 बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी को हार सामना करना पड़ा. इस सीट से टीएमसी कैंडिडेट यूसुफ पठान ने फतह हासिल की है, जबकि अधीर रंजन चौधरी 85022 वोटों से चुनाव हार गए. एक तरफ जहां यूसुफ पठान को 524516 वोट मिले, तो वहीं अधीर रंजन को 439494 वोट ही मिल सके. अधीर रंजन चौधरी की हार के साथ ही कांग्रेस ने बहरामपुर पर अपनी राजनीतिक पकड़ खो दी है, जो बंगाल के आखिरी बचे कांग्रेस के गढ़ों में से एक था. कांग्रेस ने बंगाल में सिर्फ एक सीट मालदा दक्षिण से जीत हासिल कर सकी है. 

मेनका गांधी

उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी लीडर मेनका गांधी इस बार अपनी सीट नही बचा पाईं. यहां समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद ने 43174 वोटों से फतह हासिल की है. एसपी को 444330 वोट मिले, जबकि बीजेपी को 401156 वोट हासिल हो सके. वहीं, अगर पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करें, तो बीजेपी की मेनका गांधी ने 4,59,196 वोटों से जीत दर्ज की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हर पार्टी को मेहनत करनी चाहिए, देश में मजबूत विपक्ष की भी जरूरत', बोलीं मेनका गांधी

अर्जुन मुंडा

झारखंड के खूंटी लोकसभा सीट से बीजेपी लीडर और केंद्रीय कृषि और जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा 1,49,675 मतों के अंतर से हार गए. उनके खिलाफ कांग्रेस की तरफ से काली चरण मुंडा ने जीत दर्ज की, जिनको कुल 5,11,647 वोट मिले. वहीं, दूसरी तरफ अर्जुन मुंडा को सिर्फ 3,61,972 वोटों के साथ संतोष करना पड़ा. तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके अर्जुन मुंडा ने 2019 के चुनाव में कालीचरण मुंडा को 1,445 मतों से हराया था. 56 वर्षीय आदिवासी नेता अर्जुन मुंडा ने जमशेदपुर से लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव भी जीता था और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव का पद भी संभाला था.

राजीव चंद्रशेखर

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर से 16,077 वोटों से हार गए. इस सीट पर शशि थरूर को 3,58,155 वोट मिले जबकि बीजेपी नेता राजीव को 3,42,078 वोटों के साथ ही संतोष करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 9 साल के बच्चे को क्यों गिफ्ट किया लैपटॉप?

नवनीत राणा 

भारतीय जनता पार्टी नेता नवनीत राणा को महाराष्ट्र की अमरावती सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत वानखेड़े ने 19731 वोटों से हरा दिया. बलवंत वानखेड़े को 526271 वोट मिले, जबकि इस प्रबल दावेदार नवनीत राणा को 506540 ​​वोट मिले और उन्हें 19731 वोटों के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि चुनाव के दौरान नवनीत राणा अपने बयानों को लेकर विवादों में भी थीं. उन्होने हैदराबाद पहुंचकर बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था. इस दौरान अपने बयान में उन्होंने कहा था, '15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो, ओवैसी भाइयों को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आए और किधर गए.' 

Advertisement

नवनीत राणा ने आगे कहा था कि एक छोटा और बड़ा भाई है. छोटा बोलता है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए कहा हटा दो तो हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं. छोटे को मेरा कहना है कि तेरे को 15 मिनट लगेंगे और हमको सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे. 15 सेकेंड पुलिस को हटाया तो छोटे-बड़े को पता नहीं लगेगा कि कहां से आए और कहां गए. सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे हम लोगों को. राणा ने अपने बयान का एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर भी पोस्ट किया और इसमें अकबरुद्दीन ओवैसी और असदुद्दीन औवेसी को भी टैग किया था.

यह भी पढ़ें: अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा पर हैदराबाद पुलिस ने किया केस दर्ज

संजीव बालियान

उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बीजेपी से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरेंद्र मलिक के सामने हार का सामना करना पड़ा. हरेंद्र मलिक को कुल 470721 वोट मिले. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी संजीव बालियान को 446049 वोटों के साथ संतोष करना पड़ा. इस तरह हरेंद्र मलिक ने 24672 वोटों से विजय हासिल की. 

अगर 2019 के लोकसभा चुनाव पर नजर डाली जाए तो इस सीट से संजीव बालियान ने 48.50 फीसदी वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: चंद्रशेखर, जितिन प्रसाद और संजीव बालियान... पहले चरण में UP की 8 सीटों पर इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

आर. के. सिंह

बिहार की आरा लोकसभा सीट से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह को सीपीआईएमएल के सुदामा प्रसाद के सामने हार का सामना करना पड़ा. सुदामा प्रसाद ने आरके सिंह को 59 हजार 808 वोटों से हरा दिया, लेकिन आरा सहित बिहार भर में सुदामा की जीत से ज्यादा आरके सिंह की हार की चर्चा हुई. सुदामा प्रसाद को कुल 529382 वोट मिले. वहीं, आरके सिंह को 469574 वोट ही मिल पाए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement