Advertisement

'इंडियन डेमोक्रेसी... ओम शांति', राहुल गांधी की सांसदी जाने पर बोले कांग्रेसी नेता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई है. इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने केंद्र पर निशाना साधा है. अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना तानाशाही का एक और उदाहरण है. वहीं शशि थरूर ने कहा कि यह हमारे लोकतंत्र के लिए अशुभ संकेत है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बहुत बड़ा झटका लगा है. उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. इसके बाद राजनीति गर्मा गई है. कांग्रेस ने इस फैसले के बाद केंद्र पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हम कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से इस लड़ाई को लड़ेंगे. हम भयभीत या चुप नहीं रहेंगे. पीएम से जुड़े अडानी महामेगा घोटाले में जेपीसी के बजाय राहुल गांधी को अयोग्य ठहरा दिया है. भारतीय लोकतंत्र ओम शांति.

Advertisement

वहीं, शशि थरूर ने कहा कि अदालत के फैसले के 24 घंटे के भीतर इस कार्रवाई और इसकी तेज़ी से मैं स्तब्ध हूं. यह हमारे लोकतंत्र के लिए अशुभ संकेत है. वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये सब पीएम मोदी के निर्देश में हुआ है, हम जेल जाने को तैयार हैं, अडानी पर जेपीसी करवा के रहेंगे.

गहलोत ने कहा-  तानाशाही का एक और उदाहरण

अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना तानाशाही का एक और उदाहरण है. बीजेपी ये ना भूले कि यही तरीका उन्होंने इन्दिरा गांधी के खिलाफ भी अपनाया था और मुंह की खानी पड़ी थी. राहुल गांधी देश की आवाज हैं, जो इस तानाशाही के खिलाफ अब और मजबूत होगी. भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और हिंसा का मुद्दा उठाया. इन पर ध्यान देने की जगह भाजपा सरकार राहुल के खिलाफ दमनकारी कदम उठा रही है.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना

प्रियंक गांधी वाड्रा ने कहा कि जिन लोगों ने देश का पैसा लूटा, भाजपा उनके बचाव में क्यों उतरी है? जांच से क्यों भाग रही है?  जो लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं उन पर मुकदमे लादे जाते हैं. क्या भाजपा भ्रष्टाचारियों का समर्थन करती है?

नीरव मोदी घोटाला- 14,000 Cr
ललित मोदी घोटाला- 425 Cr
मेहुल चोकसी घोटाला- 13,500 Cr
 

खड़गे बोले- हम लड़ते रहेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सच बोलने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. राहुल को सच बोलने की सजा मिली है. राहुल गांधी देश की सच्चाई को सभी के सामने रख रहे हैं, ये बीजेपी को जंच नहीं रहा. उन्होंने कहा कि हम लड़ते रहेंगे, लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए भले जेल में जाना पड़े, हम तैयार हैं. 

आरजेडी सांसद मनोज सिन्हा ने की निंदा

आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि कितना विचित्र और निंदनीय है. फिर भी यह मत कहो कि भारत में लोकतंत्र मर चुका है. विपक्ष में पार्टियों को देखना चाहिए कि यह केवल 'कार्य' के बारे में नहीं है, बल्कि लड़ाई लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए होनी चाहिए... जय हिन्द

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement