Advertisement

63 नेता, 28 दल... INDIA गठबंधन की बैठक में पहले दिन इन 5 मुद्दों पर हुई चर्चा

मुंबई के होटल ग्रांड हयात में विपक्षी पार्टियों के गठबंधन INDIA की मीटिंग चल रही है. इस मीटिंग में 28 दलों के 63 नेता शामिल हुए हैं. बैठक में खासतौर पर 5 मुद्दों को लेकर चर्चा की गई है. आपसी तालमेल के लिए एक समन्वय समिति का निर्माण भी करने की योजना है.

File Photo File Photo
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:44 AM IST

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के ग्रांड हयात होटल में गुरुवार को I.N.D.I.A. गठबंधन की तीसरी बैठक हुई. इस दौरान विपक्षी दलों के नेताओं ने तय किया कि सीट शेयरिंग को जल्द से जल्द सुलझाया जाए. उन्हें आशंका है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव जल्दी कराने की घोषणा कर सकती है. 

आजतक को मीटिंग के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक संसद के विशेष सत्र को लेकर आज (शुक्रवार) होने वाली बैठक में चर्चा हो सकती है. इसके अलावा समन्वय समिति में शामिल करने के लिए अलग-अलग राजनीतिक दलों से नेताओं के नाम भी मांगे गए हैं. यह समिति दो स्तर पर बनेगी. एक केंद्रीय स्तर और दूसरा राज्य स्तर. आगे की रणनीति के लिए दोनों मिलकर साथ में काम करेंगे. मीटिंग में खास तौर पर 5 मुद्दों पर बात हुई.

Advertisement

1. मीटिंग में शामिल हुए दलों के बीच इस बात को लेकर चर्चा हुई कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) जल्दबाजी में है और किसी भी वक्त चुनाव की घोषणा कर सकती है.

2. बैठक में राजनीतिक दलों ने भविष्य की रणनीति को लेकर तेजी से काम करने पर जोर दिया. ताकि, बीजेपी को काउंटर करने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ा जा सके.

3. INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर जोर दिया गया, ताकि सीट बंटवारे को लेकर की जाने वाली चर्चा के लिए आगे बढ़ा जा सके.

4. क्या बीजेपी INDIA गठबंधन में बाधा डालने की कोशिश कर सकती है? इस सवाल को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई और ऐसी स्थिति से निपटने के लिए रणनीति बनाने पर जोर दिया गया. 

Advertisement

5. मीटिंग में शामिल होने पहुंचे जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनका मानना है कि हमें प्रधानमंत्री का चेहरा घोषित करने की जरूरत नहीं है.

आज दूसरे दिन भी जारी रहेगी बैठक

मुंबई के ग्रांड हयात होटल में 31 अगस्त को I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में 28 दलों के 63 नेता शामिल हुए. इससे पहले बेंगलुरु बैठक में 26 दल शामिल हुए थे. इस बैठक में दो और दल पीसेंट एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र की MPP पार्टी जुड़ी हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए बने गठबंधन की यह तीसरी बैठक है. आज (शुक्रवार) दूसरे दिन भी बैठक जारी रहेगी. बैठक में पहुंचे पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि INDIA गठबंधन देश को बचाने की ओर एक मजबूत कदम है. 

कांग्रेस से ही टूटकर बनीं ये 7 पार्टियां

बेंगलुरु की बैठक में विपक्षी गठबंधन को 'INDIA' नाम दिया गया था. गठबंधन की खास बात ये है कि इसमें शामिल 28 पार्टियों में 7 कांग्रेस से टूटकर ही बनी हैं. इसके अलावा 7 दल ऐसे हैं, जो कभी न कभी एनडीए में रहे या बीजेपी के साथ सरकार में शामिल रहे. 

गठबंधन में कौन कौन सी 28 पार्टियां शामिल?

Advertisement

जुलाई में बेंगलुरु में विपक्षी गठबंधन की बैठक हुई थी. इस बैठक में 26 दल शामिल हुए थे. गठबंधन को 'INDIA' नाम दिया गया था. अब तीसरी बैठक में पीजेंट्स एंड वर्कर पार्टी ऑफ इंडिया के साथ एक और क्षेत्रीय पार्टी भी शामिल होने जा रही है. अब 'INDIA' गठबंधन में कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद पवार गुट), सीपीआई, सीपीआईएम, जदयू, डीएमके, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरएलडी, सीपीआई (ML), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (M), मनीथानेया मक्कल काची (MMK), एमडीएमके, वीसीके, आरएसपी, केरला कांग्रेस, केएमडीके, एआईएफबी, अपना दल कमेरावादी और पीजेंट्स एंड वर्कर पार्टी ऑफ इंडिया शामिल हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र का एक क्षेत्रीय दल और शामिल होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement