Advertisement

कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन? मधुसूदन मिस्त्री बोले- चुनाव की प्रक्रिया स्वतंत्र, छिपाने को कुछ नहीं

कांग्रेस पार्टी में इन दिनों अगले अध्यक्ष को चुने जाने की कवायद चल रही है और चुनाव की प्रक्रिया को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में नए अध्यक्ष के चुनाव की जिम्मेदारी संभाल रहे पार्टी के सीनियर लीडर मधुसूदन मिस्त्री का कहना है कि पार्टी के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, बल्कि अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह खुली और पारदर्शी है.

गांधी परिवार से इतर हो सकता है इस बार कांग्रेस अध्यक्ष (फाइल फोटो) गांधी परिवार से इतर हो सकता है इस बार कांग्रेस अध्यक्ष (फाइल फोटो)
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

कांग्रेस के लिए इस समय सबसे बड़ा सवाल है कि अगला अध्यक्ष कौन? पार्टी में लंबे समय बाद ऐसा दिख रहा है कि अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी गांधी परिवार से इतर किसी को मिल सकती है. इसके लिए पार्टी के भीतर नए अध्यक्ष को चुने जाने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इसे लेकर लगातार सवाल भी उठ रहे हैं. ऐसे में चुनाव प्रक्रिया की पूरी जिम्मेदारी संभालरहे पार्टी के सीनियर लीडिर मधुसूदन मिस्त्री ने गुरुवार को कई अहम बातें कहीं और कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव की पूरी प्रक्रिया को समझाया.

Advertisement

जारी किए QR कोड वाले ID Card
मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तैयारियों का उन्होंने जायजा लिया है. इस चुनाव में 9000 डेलीगेट्स वोट डालने वाले हैं. उन सभी को QR Code वाले ID Card दिए गए हैं. 

दूर की गई वोटर लिस्ट की शिकायत
मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर कुछ लोगों ने वोट कौन डालेगा, इसकी जानकारी नहीं होने की शिकायत की थी. इसे दूर कर दिया गया है. ये वोटर लिस्ट चुनाव कार्यालय में मौजूद रहेगी और जो भी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करना चाहता है, वो इसे देख सकता है.

अध्यक्ष का चुनाव एक स्वतंत्र प्रक्रिया
कई दिनों से कांग्रेस का एक प्रस्ताव चर्चा में बना हुआ है. इसमें कहा गया है कि सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि कांग्रेस अध्यक्ष को राज्यों के प्रमुख और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों को नियुक्त करने की शक्ति देने वाला प्रस्ताव पारित करेंगे. इसे लेकर पहले ये माना जा रहा था कि गांधी परिवार को ताकतवर बनाने के लिए इसे लाया गया है, लेकिन मधुसूदन मिस्त्री ने साफ किया कि ये प्रस्ताव कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए होगा. इसका पार्टी के अध्यक्ष पद चुनाव की प्रक्रिया से कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement

कांग्रेस के पास छिपाने को कुछ नहीं
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव की प्रक्रिया को लेकर मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि ये हमेशा से एक 'मुक्त' प्रक्रिया थी और पार्टी के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. ये आगे भी इसी तरह स्वतंत्र रहेगी. 

नामांकन भरने वालों को रखना होगा ये ध्यान
मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि जो लोग अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी यानी कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करना चाहते हैं वो 20 सितंबर से पहले डेलीगेट्स की लिस्ट को देख सकते हैं. वहीं उन्हें अपने नामांकन के लिए 10 प्रदेश कांग्रेस कमेटी डेलीगेट्स का समर्थन दिखाना होगा.

ज्यादा उम्मीदवार होने पर होगा चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करीब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 9000 डेलीगेट्स करेंगे. वहीं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के 23 सदस्यों में से 12 चुने जाएंगे जबकि 11 नामित होंगे. अगर कांग्रेस वर्किंग कमेटी के 12 चुने सदस्यों के लिए अधिक उम्मीदवार होंगे, तो उनके लिए भी चुनाव होगा, अगर 23 नाम पर सर्वसम्मति होगी तो चुनाव नहीं होगा. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव पूरा होने के बाद होगा. 

22 को जारी होगी अधिसूचना
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव का नोटिफिकेशन 22 सितंबर को जारी होगा. तब तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी डेलीगेट्स का चयन हो चुका होगा और इलेक्टोरल रोल पब्लिश हो चुका होगा. 24-30 सितंबर तक नामांकन की स्क्रूटनी होगी और जरूरत पड़ी तो 17 अक्टूबर को चुनाव होंगे. 

Advertisement

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तरों में पड़ेंगे वोट
मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि अगर एक से ज्यादा उम्मीदवार होंगे, तभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तरों में वोटिंग होगी. डेलीगेट्स को वोटिंग कार्ड साथ लाना होगा, जिसके कार्ड में फोटो नहीं होगा वो अपना आधार कार्ड साथ लाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement