Advertisement

महाराष्ट्रः MLC चुनाव से पहले कांग्रेस ने सुधीर तांबे को किया सस्पेंड, ये है वजह

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव से पहले कांग्रेस ने सुधीर तांबे को सस्पेंड कर दिया. हाल ही में सुधीर तांबे ने द्विवार्षिक विधान परिषद चुनाव से नाम वापस ले लिया था. सुधीर तांबे पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट के बहनोई हैं.

सुधीर तांबे (फोटो- सोशल मीडिया) सुधीर तांबे (फोटो- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:13 AM IST

कांग्रेस ने महाराष्ट्र के अपने नेता सुधीर तांबे को रविवार को निलंबित कर दिया. हाल ही में सुधीर तांबे ने द्विवार्षिक विधान परिषद चुनाव से नाम वापस ले लिया था. जबकि उन्होंने अपने बेटे को आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया था. 

एजेंसी के मुताबिक कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के सदस्य-सचिव तारिक अनवर की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मंजूरी के बाद समिति ने तांबे को निलंबित करने का फैसला किया है, उनके खिलाफ जांच लंबित है.

Advertisement

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए हालात उस वक्त असहज हो गए थे जब तांबे ने गुरुवार को खुद को चुनावी रेस से बाहर कर लिया था और उन्होंने कहा था कि उनका बेटा उनके प्रतिनिधित्व वाले निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में होगा. परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 30 जनवरी को मतदान होगा. जबकि नॉमिनेशन फाइल करने की लास्ट डेट गुरुवार तक थी.


सुधीर तांबे पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट के बहनोई हैं. पिछले तीन कार्यकाल (18 वर्ष) से  महाराष्ट्र विधान परिषद में नासिक डिवीजन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. तांबे ने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि उनके बेटे सत्यजीत चुनाव लड़ेंगे. क्योंकि पार्टी ने राजनीति में युवाओं को बढ़ावा देने का फैसला किया है.

Advertisement

हालांकि गुरुवार को सत्यजीत तांबे ने एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया और दावा किया कि वह अभी भी कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. जबकि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से समर्थन मांगा था. वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि पार्टी विधान परिषद चुनाव में सत्यजीत तांबे का समर्थन नहीं करेगी.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement