Advertisement

.. जब सोनिया गांधी की इस बात पर बोल पड़े खड़गे 'राहत नहीं मिलने वाली'

मल्लिकार्जुन खड़गे के औपचारिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद सोनिया गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में कुछ ऐसा बोल दिया कि खड़गे भी तुरंत ही बोल पड़े- राहत नहीं मिलने वाली.

सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो) सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली ,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

कांग्रेस पार्टी में आज से एक नए युग की शुरुआत हो गई है. 24 साल बाद पार्टी की कमान किसी गैर गांधी अध्यक्ष के हाथ में चली गई है. हाल ही में अध्यक्ष निर्वाचित हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में दिग्गजों की मौजूदगी में अध्यक्ष पद संभाल लिया.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के गौरवशाली अतीत की चर्चा की तो साथ ही कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर साथ चलने का संदेश भी दिया. इस दौरान कई ऐसे मौके आए जब खड़गे की ताजपोशी के लिए आयोजित कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस नेताओं के चेहरे पर मुस्कान तैर गई. ऐसा ही एक मौका आया सोनिया गांधी के संबोधन के दौरान.

Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस की कमान सौंपने के बाद सोनिया गांधी ने उन्हें बधाई दी. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद काफी राहत महसूस कर रही हूं. उन्होंने आगे कहा कि आज नए अध्यक्ष के कार्यभार संभालने के साथ ही मुझे जिम्मेदारी से मुक्ति मिल गई है.

सोनिया गांधी ने जैसे ही राहत और जिम्मेदारी से मुक्ति मिलने की बात कही, नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तपाक से बोल पड़े. मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी के संबोधन के दौरान ही उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि राहत नहीं मिलने वाली. मल्लिकार्जुन खड़गे का इतना कहना था कि वहां मौजूद नेताओं के चेहरे पर मुस्कान तैर गई.

गांधी परिवार हमारी गाइडिंग फोर्स

मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस की कमान संभालने के बाद उनके बेटे प्रियांक खड़गे ने आजतक से बात करते हुए कहा कि गांधी परिवार हमारी गाइडिंग फोर्स है. उन्होंने ये विश्वास जताया कि गांधी परिवार का मार्गदर्शन उन्हें हमेशा मिलता रहेगा. प्रियांक ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर घर-परिवार और कर्नाटक के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि एक जमीनी कार्यकर्ता पार्टी के शीर्ष पद तक पहुंचा है. वे सभी को साथ लेकर चलेंगे.

Advertisement

उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी के सामने जो भी चुनौतियां हैं, उन सबका सभी मिलकर सामना करेंगे. प्रियांक खड़गे ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे रबर स्टांप नहीं हैं. राहुल गांधी ने भी खुद ये साफ किया था कि पार्टी के जो भी निर्णय होंगे, वे अध्यक्ष को लेने हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि नए अध्यक्ष सभी के अनुभव का लाभ लेंगे और सबके साथ मिलकर काम करेंगे. प्रियांक खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे तो चुनाव जीतकर पार्टी के अध्यक्ष बने हैं. बीजेपी में जेपी नड्डा चुनाव जीतकर नहीं बल्कि सेलेक्ट होकर और एक्सटेंशन के सहारे आगे बढ़े हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement